21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष पर गोली चलाने का है आरोपित

शराब कारोबारी अंकुर यादव का भाई है गिरफ्तार आरोपित अमित गिरफ्तार अमित को छुड़ाने गये लोगों से पुलिस की हुई कहासुनी रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी शराब कारोबारी के भाई सह रघुनाथपुर थानाध्यक्ष पर हमला बोलने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से […]

शराब कारोबारी अंकुर यादव का भाई है गिरफ्तार आरोपित अमित
गिरफ्तार अमित को छुड़ाने गये लोगों से पुलिस की हुई कहासुनी
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी शराब कारोबारी के भाई सह रघुनाथपुर थानाध्यक्ष पर हमला बोलने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद से लोग आक्रोशित हो गये. दर्जनों की संख्या में लोग थाने पहुंचे और गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया. यह देख पुलिस ने पहले उन्हें समझाने-बुझाने का प्रयास किया. परंतु जब वे नहीं मानें, तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया.
मालूम हो कि थाना कांड संख्या 97/17 व 74/17 के नामजद अभियुक्त थाना क्षेत्र के हरनाथपुर गांव निवासी अमित यादव पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. इसी बीच रघुनाथपुर पुलिस ने गुरुवार को देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अमित पर दो मामले दर्ज थे. उस पर पुलिस पर गोली चलाने व अपने बहनोई को पिटाई करने का मामला दर्ज था. इन दोनों मामलों में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस उसे अंकुर यादव के साथ ही गिरफ्तार कर ली होती, परंतु वह अपने पिता के साथ चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इधर अमित यादव की गिरफ्तारी की सूचना लोगों की भारी भीड़ थाना परिसर में उमड़ पड़ी. रघुनाथपुर के ही करीब सैकड़ो लोग अमित को छोड़ने की बात कह पुलिस से बकझक कर बैठे.
स्थिति तनाव पूर्ण होते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. वहीं इसकी सूचना पर सिसवन व आंदर थानाध्यक्षो ने भी अपने-अपने दल बल के साथ रघुनाथपुर थाना पर पहुंच गये और मामले को शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें