सीवान : शराब के कारोबारियों से मिलीभगत की शिकायत और कार्य में लापरवाही बसंतपुर थाने में पदस्थापित सब इंसपेक्टर को महंगी पड़ गयी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने उन्हे तत्काल लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है. जांच में मामले की पुष्टि होने पर निलंबन के साथ ही अगले 10 साल तक उनके थाने में पदस्थापन पर रोक लग सकती है.
एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि बसंतपुर थाने के एसआइ जय बहादुर सिंह पर कार्रवाई की गयी है. एसडीपीओ सदर उनके मामले की जांच करेंगे. इस मामले में उनसे तीन हफ्ते के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. जांच में मामले की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई होगी.