सीवान : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में तीन दिनों से चल रहे मोदी फेस्टिवल कार्यक्रम का सोमवार को समापन किया गया. इस अवसर पर गोपालगंज के सांसद जनक राम ने कहा कि विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसलिए डर है कि नरेंद्र मोदी बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में जाति-पात के नाम पर केवल राजनीति की रोटी सेंक कर नेताओं ने सिर्फ अपना व्यक्तिगत लाभ पहुंचाया है. 40 वर्षों से सूबे में यादव, कुशवाहा, अत्यंत पिछड़ी जाति, दलित समाज व अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बन रहे हैं. लेकिन इन लोगों के बनने के बाद भी सूबे में पिछड़े जाति के लोगों का कल्याण नहीं हुआ. इन लोगों ने सिर्फ अपने लोगों को ही फायदा पहुंचाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी भेदभाव के सभी जाति व समुदाय के लोगों के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने जन-धन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि बैंकों में एक समय था,
जब गरीबों का खाता नहीं खुलता था. आज सभी सभी गरीबों का बैंकों में खाता खुल गया है तथा गैस की सब्सिडी उनके खाते में जा रही है. कौशल विकास योजना, स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्ति की योजना तथा उज्ज्वला योजना की चर्चा करते हुए कहा कि सभी योजनाएं सभी जाति व समुदाय के लोगों केलिए है.