21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंधु चुनी गयीं सभापति, बबलू बने उपसभापति

मिलीं जिम्मेवारियां. सीवान नगर पर्षद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जमाया कब्जा सीवान : नगर पर्षद के सभापति और उपसभापति पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. शुक्रवार को हुए चुनाव में सभापति पद पर सिंधु देवी व उपसभापति पद पर बबलू साह उर्फ बबलू तुरहा विजयी हुए. सिंधु देवी ने महागठबंधन के […]

मिलीं जिम्मेवारियां. सीवान नगर पर्षद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जमाया कब्जा
सीवान : नगर पर्षद के सभापति और उपसभापति पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है. शुक्रवार को हुए चुनाव में सभापति पद पर सिंधु देवी व उपसभापति पद पर बबलू साह उर्फ बबलू तुरहा विजयी हुए.
सिंधु देवी ने महागठबंधन के समर्थित प्रत्याशी सह पूर्व सभापति बब्लू चौहान की पत्नी प्रियंका देवी को एक मत से पराजित किया है. विजयी सिंधु देवी को 19 मत मिले वहीं प्रियंका को 18 मत से ही संतोष करना पड़ा. एक मत अवैध घोषित किया गया. वहीं उपसभापति पद पर विजयी बब्लू साह को 20 मत मिले और महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार इरफान को 18 मत मिले. सभापति पद पर कब्जा जमाने वाली सिंधु देवी भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह की भावज हैं. वहीं उपसभापति पद पर कब्जा जमाने वाले बबलू तुरहा भी विश्व हिंदू परिषद में सक्रिय सदस्य रहें है.
समाहरणालय के सभा कक्ष में सभापति और उपसभापति पद का चुनाव संपन्न हुआ. इस चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता विधु भूषण चौधरी और प्रेक्षक के रूप में सारण डीडीसी सुनील कुमार की तैनाती की गयी थी. सभापति और उपसभापति के विजयी प्रत्याशियों को अधिकारीद्वय के द्वारा विजयी प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. साथ ही इन दोनों को पद व गोपनीयता की भी शपथ दिलायी गयी. शुक्रवार को हुए इस चुनाव प्रक्रियां में करीब तीन घंटे का समय लगा. सबसे पहले नव निर्वाचित नगर पार्षदों को शपथ दिलायी गयी. उसके बाद सभापति पद के लिए नामांकन का चुनाव हुआ. फिर उपसभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई. चुनाव के दौरान सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे.
सीवान की जनता की जीत: सिंधु
मेरी यह जीत सीवान के जनता की जीत है और सीवान की जनता ने एक बार फिर आतंक के समूल नाश के लिए अपना मत दिया है.एक बार फिर यह साबित हो गया है कि सीवान की जनता अमन-चैन पसंद करती है और फिर यहां पुराना राज लाने की कोई कोशिश सफल नहीं होने देगी. उक्त बातें नवनिर्वाचित नगर सभापति सिंधु देवी ने कहीं. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद चुनाव से ही उनको और उनके परिवार को टारगेट किया गया. वार्ड पांच के चुनाव को रामनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बना दिया गया था और सभी विरोधी उन्हें किसी भी शर्त पर नगर पर्षद चुनाव में हराने में लगे थे. लेकिन, जनता के विश्वास के आगे सभी हार गये. वहीं सभापति चुनाव में भी एक बार फिर मुझे पार्षदों का विश्वास हासिल हुआ है.
पार्षदों ने जाति वर्ग से ऊपर उठ कर हमें विजयी बनाया है. अब शहर का विकास एवं शहरवासियों के समस्याओं का समाधान मेरी प्रमुखता होगी. सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ नगर पर्षद सीवान आगे बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें