रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के दिघवलिया गांव में शादी की नीयत से एक युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में युवती के दादा द्वारा गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. अपहृत युवती के दादा के आवेदन के मुताबिक 31 मई की रात तीन बजे के करीब अचानक नींद खुली तो पता चला कि उसकी पोती घर में नहीं है.
उसकी काफी खोजबीन भी की गयी. फिर पता चला कि गांव का आशिष कुमार उर्फ छोटे द्वारा उसका शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया है. इस मामले में वीरेश्वर सिंह, ममता देवी, आशीष कुमार व लक्की कुमार सहित चार लोगों को नामजद किया गया है. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच किये जाने की बात बतायी जा रही है.