नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद वार्ड पार्षदों को नहीं मिलेगी इंट्री
Advertisement
मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव कल
नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद वार्ड पार्षदों को नहीं मिलेगी इंट्री सीवान : शुक्रवार को मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह चुनाव समाहरणालय, सीवान सदर और महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पर होने वाला है. इसको लेकर चारों तरफ से बैरिकेडिंग […]
सीवान : शुक्रवार को मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह चुनाव समाहरणालय, सीवान सदर और महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय पर होने वाला है. इसको लेकर चारों तरफ से बैरिकेडिंग की जा रही है ताकि चुनाव के समय नवनिर्वाचित पार्षदों के अलावा कोई भी लोग वहां तक नहीं पहुंच सके. पहले सभी पार्षदों को शपथ दिलायी जायेगी. उसके बाद से मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव होगा. जिले में सीवान नगर पर्षद और महाराजगंज और मैरवा नगर पंचायत के लिए चुनाव होने वाला है. चुनाव की प्रक्रिया 11.00 बजे पूर्वाह्नन से शुरू हो जायेगी.
नगर निकाय के इस पद पर जिलावासियों की नजर अभी से ही टिकी हुई थी कि कौन -कौन इस पद पर चुनाव लड़ेंगे. अभी से ही कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. जिला पंचायत पदाधिकारी बिंदा प्रसाद ने बताया कि निर्धारित समय के उपरांत एक घंटे के भीतर आनेवाले निर्वाचित सदस्यों को बैठक में भाग लेने की अनुमति दी जायेगी.
किंतु चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जाने के पश्चात अनुमति नहीं दी जायेगी. चुनाव के समय अभ्यर्थियों का नाम वर्णानुक्रम में अंकित करना आवश्यक नहीं है. सभी पार्षदों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक जानकारी या प्रशिक्षण संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा दी जायेगी.
यहां पर होगा चुनाव
नगर पर्षद सीवान- समाहरणालय सीवान
नगर पंचायत मैरवा- अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर का कार्यालय प्रकोष्ठ
नगर पंचायत महाराजगंज-अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज का कार्यालय प्रकोष्ठ
सुरक्षा के घेरे में रहेगा पूरा समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालय
मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पद के चुनाव को ले पूरा समाहरणालय व दोनों अनुमंडल कार्यालय सुरक्षा के घेरे में रहेंगे. चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवान तैनात रहेंगे.साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी और आवागमन की गतिविधियों पर पैनी नजर रहेगी. समाहरणालय व अनुमंडल के मुख्य द्वार से लेकर अन्य जगहों पर दंडाधिकारी मुस्तैद रहेंगे. इस दिन काफी संख्या में भीड़ उमड़ने की संभावना है. समाहरणालय परिसर में उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement