विद्यालयों का ऑडिट नहीं कराने में दिखायी रुचि
Advertisement
सीवान में 341 एचएम के वेतन पर लगायी रोक
विद्यालयों का ऑडिट नहीं कराने में दिखायी रुचि समीक्षा के दौरान कम आॅडिट मिलने पर की गयी कार्रवाई सीवान : शिक्षा विभाग ने जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत 341 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इन प्रधानाध्यापकों पर तय समय के अनुरूप विद्यालयों के ऑडिट नहीं कराने […]
समीक्षा के दौरान कम आॅडिट मिलने पर की गयी कार्रवाई
सीवान : शिक्षा विभाग ने जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत 341 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इन प्रधानाध्यापकों पर तय समय के अनुरूप विद्यालयों के ऑडिट नहीं कराने का आरोप है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि तीन जून को विद्यालय शिक्षा समिति के ऑडिट की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इन प्रधानाध्यापकों ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य की प्रगति में सहयोग नहीं किया. इससे विभागीय कार्य में देरी हुई.
इसका असर अन्य कार्यों पर भी पड़ा. जिले में कुल 600 विद्यालयों का ऑडिट करना था. इसके आलोक में अब तक मात्र 259 (43.16 फीसदी) विद्यालयों ने ही ऑडिट कराया है. 341 विद्यालयों का ऑडिट नहीं हो सका है. इसके लिये विभाग ने प्रधानाध्यापकों को जिम्मेवार ठहराया है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंदर प्रखंड में 13, रघुनाथपुर में 19, भगवानपुर हाट में 27, दरौंदा में 10, सिसवन में 30, हसनुपरा में 24, पचरूखी में छह, मैरवा में तीन, बड़हरिया में 15, बसंतपुर में 13, दरौली में 28, गुठनी में 20, हुसैनगंज में 10, जीरादेई में 24, गोरेयाकोठी में 16, लकड़ीनबीगंज में 21, नौतन में 36 तथा सीवान में 30 विद्यालय ऑडिट कराने में रुचि नहीं ली है. बतौर डीइओ इन विद्यालयों को 15 जून तक का समय ऑडिट कराने के लिए दिया गया है.
यदि इन विद्यालयों ने तय समय सीमा के भीतर ऑडिट नहीं कराते हैं, तो इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वेतन पर रोक संबंधी पत्र राज्य परियोजना निदेशक को भेज दी गयी है. विभाग की इस कार्रवाई के बाद प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement