31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़े बादल, गरमी से राहत

बदला मौसम तेज हवा का झोंका गरमी से दिला रही थी राहत सीवान : जिलावासियों को सोमवार को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. कई दिनों से जारी भीषण भरी गरमी से जिले के लोग राहत महसूस किये. पूरे दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला-सा दिखा. अचानक मौसम के करवट लेने से जिलावासियों व किसानों के […]

बदला मौसम तेज हवा का झोंका गरमी से दिला रही थी राहत

सीवान : जिलावासियों को सोमवार को ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. कई दिनों से जारी भीषण भरी गरमी से जिले के लोग राहत महसूस किये. पूरे दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला-सा दिखा. अचानक मौसम के करवट लेने से जिलावासियों व किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. आसमान में बादलों को देख ऐसा लगा जैसे माॅनसून ने दस्तक दी है. पूरे दिन अासमान में बादलों का झुंड का आता-जाता रहा. सुबह में तो बादल ने आकाश को इस तरह ढक दिया था कि सूर्य की रोशनी फीकी पड़ गयी थी. वहीं तेज हवा का झोंका भी गरमी से निजात दिलाने में अपनी बढ़-चढ़ कर भागीदारी दे रहा था.
जिले में बीते सप्ताह हुई बरसात के बाद एक बार फिर गरमी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया थी. इसी बीच सोमवार को एक बार अासमान में काले बादलों ने अपना डेरा जमा लिया. पिछले कई दिनों से गरमी से परेशान लोगों को काफी राहत मिली है. मौसम के अचानक करवट लेने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी. लोग आराम से घरों से बाहर निकले. कई दिनों से जारी ऊमस भरी गरमी के चलते सुबह दस से लेकर शाम तीन बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ मिलता था,
परंतु मौसम सुहाना होने के चलते सोमवार को इसमें परिवर्तन देखने को मिला. बच्चे व जवान दोपहर में भी सड़क पर दिखाई दे रहे थे. इधर आसमान में बादल को उमड़ते देख किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. किसानों की माने तो जून माह के प्रथम सप्ताह से ही मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. अगर सब कुछ ठीक रहा और समय पर माॅनसून ने दस्तक दे दी तो वह अपने खेतों में धान का बिचड़ा भी गिराना शुरू कर देंगे.
कई किसान तो मौसम का मिजाज देख धान का बिचड़ा गिराने में जुट गये. इधर कई किसान यहां तक कहते हुये मिल जा रहे है कि ससमय माॅनसून के आ जाने से खेतों की जुताई बढ़िया से हो जायेगी और धान का बिचड़ा भी नहीं सूखेगा. साथ ही खेतों में नमी आ जायेगी. इससे धान की रोपनी के वक्त आसानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें