28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां आज भी खुले में शौच करने जाते हैं वार्डवासी, स्वच्छता नदारद

नाला पर ढक्कन नहीं होने से लोगों को होती हैं परेशानियां सीवान : वार्ड नंबर 19 के सदर अस्पताल से गांधी मैदान के तरफ जानेवाली सड़क पर नाले की ढक्कन नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. लोग सुबह व शाम में इसी नाले के किनारे मल-मूत्र त्याग करते हैं. इससे निकलने […]

नाला पर ढक्कन नहीं होने से लोगों को होती हैं परेशानियां

सीवान : वार्ड नंबर 19 के सदर अस्पताल से गांधी मैदान के तरफ जानेवाली सड़क पर नाले की ढक्कन नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. लोग सुबह व शाम में इसी नाले के किनारे मल-मूत्र त्याग करते हैं. इससे निकलने वाली दुर्गंध से हर कोई परेशान रहता है. इस वार्ड में अधिकांश घरों में शौचालय का भी भी निर्माण हो गया है. यही नहीं, इस नाले को चिराई घर के समीप कुछ दूरी तक मिट्टी से भर दिया गया है. इस कारण जलनिकासी नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियां हो रही हैं. इस कारण बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी हो रही हैं. लोगों ने इसकी शिकायत कर दी है.

लेकिन, आज तक समस्या पर कोई हल नहीं हो सका है. इसी तरह कसाई मुहल्ले के भी नाले की स्थिति यही है. वहां भी लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. कसाई मुहल्ले में भी नाला क्षतिग्रस्त हो गया है. अस्पताल रोड में समय से कचरा नहीं उठाये जाने से लोगों को काफी परेशानी होती है. दुकानों के बीच में कचरे का अंबार अस्पताल गेट के समीप लगा रहता है. अब भी पचास से अधिक परिवार के लोगों को आवास का निर्माण नहीं हुआ है. साथ कुछ परिवार के लोग राशन कार्ड से भी वंचित रह गये हैं. लोगों को उम्मीद है कि इस नयी सरकार में वार्ड की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. लोगों की शिकायतों को दूर करने की दिशा में कारगर कदम उठाने का वार्ड पार्षद ने भरोसा दिलाया है.

अधूरे काम को किया जायेगा पूरा

वार्ड का विकास करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यहां जो कार्य बाकी है, उसे पूरा किया जायेगा. मुझे जनता फिर एक बार सेवा करने का मौका दिया है इसके लिए सभी को बधाई देती हूं. अपना वार्ड शहर में स्मार्ट दिखे इसके लिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिया जायेगा. वार्डवासियों ने जिस विश्वास के साथ मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है. उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. सबसे पहले नाले का निर्माण कराया जायेगा, ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो सके. जिनके घर अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है. उनके घर शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा. साथ ही जिनका अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं बना है, इसके लिए भी प्रयास किया जायेगा. वार्ड की हर गली प्रकाश से जगमगायेगी. इस पर भी ध्यान रहेगा. जिन्हें अभी तक वृद्धावस्था पेंशन, लक्ष्मीबाई पेंशन, नि:शक्त पेंशन को पूरी तरह से वार्ड में लागू किया जायेगा. जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, दिलवाने का प्रयास किया जायेगा. जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है ,उनका राशन कार्ड भी बनवाने पर ध्यान दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें