24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंध्याकरण मामले में उत्तर बिहार में सीतामढ़ी दूसरे पायदान पर

परिवार नियोजन ऑपरेशन के प्रति महिलाओं में आयी जागरूकता बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएस हुए सम्मानित सीतामढ़ी : आम जनता में परिवार नियोजन के प्रति आयी जागरूकता का आलम यह है कि इस बार जिले में बड़ी संख्या में बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ है. यहीं वजह है कि बंध्याकरण के मामले में उत्तर बिहार में सीतामढ़ी […]

परिवार नियोजन ऑपरेशन के प्रति महिलाओं में आयी जागरूकता
बेहतर प्रदर्शन के लिए सीएस हुए सम्मानित
सीतामढ़ी : आम जनता में परिवार नियोजन के प्रति आयी जागरूकता का आलम यह है कि इस बार जिले में बड़ी संख्या में बंध्याकरण ऑपरेशन हुआ है. यहीं वजह है कि बंध्याकरण के मामले में उत्तर बिहार में सीतामढ़ी दूसरे पायदान पर है. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए सीतामढ़ी के सीएस को सम्मानित किया है.
जानकारी के अनुसार चालू सीजन में अब तक जिले में कुल 11, 424 महिला व 62 पुरुष समेत कुल कुल 11,486 लोगों का बंध्याकरण किया गया है. इसके तहत बैरगनिया में में 556, बाजपट्टी में 460, बथनाहा में 748, बेलसंड में 486, बोखड़ा में 522, चोरौत में 223, डुमरा में 10,11, मेजरगंज में 530, नानपुर में 362, परिहार में 397, परसौनी में 389, पुपरी में 489, रीगा 620, रून्नीसैदपुर में 1059, सीतामढ़ी अरबन में 599, सोनबरसा में1039, सुप्पी में 391 व सुरसंड में 764 व महिला-पुरुषों का बंध्याकरण किया गया है. इसके अलावा निजी संस्थानों में 841 महिलाओं ने परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें