सीतामढ़ी : नगर सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों के दो गुटों के बीच शहर के विभिन्न होटलों व निजी आवासों पर बैठकों का दौड़ जारी है.
Advertisement
पार्षदों को मोटी रकम की पेशकश
सीतामढ़ी : नगर सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों के दो गुटों के बीच शहर के विभिन्न होटलों व निजी आवासों पर बैठकों का दौड़ जारी है. दोनों ही खेमों, यानी निवर्तमान मुख्य पार्षद सुवंश राय की पत्नी विभा देवी व स्थायी सशक्त समिति के निवर्तमान सदस्य अमरेंद्र सिंह की पत्नी अनिता देवी द्वारा […]
दोनों ही खेमों, यानी निवर्तमान मुख्य पार्षद सुवंश राय की पत्नी विभा देवी व स्थायी सशक्त समिति के निवर्तमान सदस्य अमरेंद्र सिंह की पत्नी अनिता देवी द्वारा पर्याप्त बहुमत का दावा किया जा रहा है. दोनों ही खेमों की ओर से नवनिर्वाचित पार्षदों को अपनी-अपनी ओर खींचने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गयी है.
दोनों खेमा हर हाल में नगर सरकार की कुरसी पर कब्जा जमाने के लिए जद्दोजहद में जी जान से जुटे हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक खेमा द्वारा कई पार्षदों को शहर से बाहर सैर पर भेजा जा चुका है. वहीं, शहर में यह भी चरचा है कि पार्षदों को शहर से बाहर भेजे जाने की सूचना महज अफवाह है, लेकिन यह भी सच है कि कई नव निर्वाचित पार्षद लोगों की नजरों से फिलहाल ओझल है.
सूत्र यह भी बताते हैं कि नगर सरकार पर कब्जा जमाने के लिए दोनों गुटों की ओर से पार्षदों को मोटी रकम की पेशकश की जा रहीहै. नगद पांच लाख रुपये व अन्य उपाहारों से बोली लगनी शुरू हुई थी. अब वह रकम करीब 10 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. सूत्र बताते हैं कि कई पार्षद ऐसे भी देखे जा रहे हैं जो दोनों ही खेमों के संपर्क में है.
उपसभापति के लिए सुवंश के सामने होंगे आफताब अंजुम: इधर, उपसभाति की कुरसी के लिए अब एक नया नाम सामने आया है. अनिता सिंह खेमे के पार्षदों ने बताया कि सुवंश राय व उनकी पत्नी विभा देवी को रोकने व अपने खेमे के पार्षदों को दोनों कुरसी पर बैठाने के लिए काफी मंथन के बाद वार्ड-27 से अपनी मां नूर जहां अंजुम की सीट से पहली बार चुनाव जीतकर आए पार्षद आफताब अंजुम के नाम पर सहमति बनी है.
उनके नाम पर निवर्तमान उप मुख्य पार्षद व उपसभापति की कुरसी पर फिर से दावेदारी करने वाले इरशाद अहमद भी सहमत हो गये हैं. इस तरह उपसभापति की कुरसी के लिए निवर्तमान सभापति सुवंश राय व आफताब अंजुम के बीच मुकाबला होना तय माना जा रहा है. निवर्तमान उप मुख्य पार्षद इरशाद अहमद ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सभापति के लिए अनिता सिंह व उप सभापति के लिए आफताब अंजुम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके पक्ष में अब तक कम से कम 18 पार्षदों का समर्थन प्राप्त हो चुका है. अधिकांश नवनिर्वाचित पार्षद इस बार वंशवाद खत्म कर सत्ता परिवर्तन के मूड में है.
दोनों खेमों की ओर से पर्याप्त बहुमत मिलने का किया जा रहा दावा
उपसभापति के लिए आफताब अंजुम के नाम पर बनी सहमति
सभापति व उपसभापति पद के लिए होगी आमने-सामने की टक्कर
अनिता सिंह ने किया बहुमत का दावा
वार्ड-24 से पति व स्थायी सशक्त समिति के निवर्तमान सदस्य अमरेंद्र सिंह की सीट पर चुनाव जीतकर पहली बार पार्षद बनी अनिता सिंह ने गुरुवार को अपने पक्ष में बहुमत के लिए पर्याप्त पार्षदों के समर्थन हासिल होने का दावा किया. उन्होंने बताया कि निवर्तमान मुख्य पार्षद के साथ पांच सालों तक काम करने के बाद फिर से जीतकर आने वाले अधिकांश पुराने पार्षदों के अलावा कई नए पार्षदों का समर्थन उन्हें मिल रहा है. ऐसे सभी पार्षद निरंतर उनके संपर्क में हैं.
नवनिर्वाचित पार्षद इस बार वंशवाद से आगे निकल कर केवल शहर के विकास के लिए नगर सरकार बनाना चाहते हैं. वहीं, निवर्तमान सभापति सुवंश राय ने भी अपने पक्ष में पर्याप्त पार्षदों के समर्थन का दावा किया है. उनका मानना है कि पिछला कार्यकाल विकास के मामले में अब तक का सबसे बेहतर कार्यकाल रहा है, इसलिए ज्यादातर नवनिर्वाचित पार्षद उनके समर्थन में हैं. इस बार भी नगर सरकार उनके नेतृत्व में ही बनेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement