35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बिहार में गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा सस्ता अनाज’

नीतीश व लालू पर बिफरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीतामढ़ी : बिहार में शिक्षा की स्थिति बदतर है. युवाओं को दो वक्त की रोटी के लिए पत्नी व बच्चे को छोड़ बाहर पलायन करना पड़ रहा है. बिहार का विकास नहीं हो पा रहा है. इसका मुख्य कारण है कि राज्य सरकार केंद्र को विकास का […]

नीतीश व लालू पर बिफरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
सीतामढ़ी : बिहार में शिक्षा की स्थिति बदतर है. युवाओं को दो वक्त की रोटी के लिए पत्नी व बच्चे को छोड़ बाहर पलायन करना पड़ रहा है. बिहार का विकास नहीं हो पा रहा है. इसका मुख्य कारण है कि राज्य सरकार केंद्र को विकास का श्रेय नहीं देना चाह रही है. केंद्र सरकार ने विकास के लिए 67 करोड़ की राशि दी थी, लेकिन राज्य सरकार ने मात्र 32 करोड़ राशि ही खर्च की.
शेष राशि लैप्स कर गयी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर के डुमरा स्थित आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के पैसे से काम करा रही है. नाम अपना बता रही है. गरीबों के लिए केंद्र से सस्ते दरों पर अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. लेकिन वह अनाज गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है. राज्य सरकार प्रशासन व बिचौलियों से मिली है. अनाज को बीच में ही गायब कर दे रहे हैं. उन्होंने कहा केंद्र से छह लाख परिवार को इंदिरा आवास उपलब्ध कराना था, लेकिन 32 हजार परिवार को ही इंदिरा आवास का लाभ मिला है.
यह सरकार पूरी तरह लूट-खसोट की सरकार है. लूट, बलात्कार, हत्या व अपहरण ही बिहार की पहचान बन गयी है. राय ने पीएम मोदी द्वारा देश के युवा व गरीबों के हित में चलाये जा रहे कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का तीन साल पूरा हुआ है. इस तीन साल में देश हर क्षेत्र में विकास करके आगे बढ़ा है. देश में कालाधन पर लगाम लगी है. वहीं, देश के सात करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी के तीन साल के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है, आजादी के बाद के 70 साल में भी नहीं हो सका था. उन्होंने कहा कि देश के जो लोग कहते थे कि सिर के बदले सिर चाहिए, उसे पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करा पूरा किया है.
उन्होंने शहीदों की बलिदान को बेकार नहीं जाने दिया. इससे कार्य से देश का गौरव और भी बढ़ा है. इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार व बथनाहा पूर्व विधायक दिनकर राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें