27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर को ले ग्रामीण करेंगे सड़क जाम

सीतामढ़ीः सुप्पी प्रखंड के घरवाड़ा गांव के करीब ढ़ाई सौ परिवार बिजली सुविधा से वंचित हैं. कारण कि ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी. नया ट्रांसफॉर्मर खरीद कर रखा हुआ है, लेकिन कतिपय कारणों से उसे नहीं लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला भाजपा से जुड़े एक कद्दावर नेता के यहां ट्रांसफॉर्मर […]

सीतामढ़ीः सुप्पी प्रखंड के घरवाड़ा गांव के करीब ढ़ाई सौ परिवार बिजली सुविधा से वंचित हैं. कारण कि ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी. नया ट्रांसफॉर्मर खरीद कर रखा हुआ है, लेकिन कतिपय कारणों से उसे नहीं लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जिला भाजपा से जुड़े एक कद्दावर नेता के यहां ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है. यानी ट्रांसफॉर्मर कब लगेगा, यह उक्त नेता जी पर निर्भर है.

फिलहाल गांव के लोग अंधेरे में रह रहे हैं, इसका कोई मलाल उक्त नेताजी को नहीं है. ग्रामीण हरि मोहन कुमार चौधरी ने बताया कि जनवरी में ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी. तब से हीं घरवाड़ा गांव में अंधेरा है, जबकि आसपास की गांवों में नया ट्रांसफॉर्मर लग चुका है. बताया कि सांसद रमा देवी ने अपने कोटे से ट्रांसफॉर्मर खरीद कर दी है जो 10-15 दिन पूर्व मड़पा व हरपुर समेत विभिन्न स्थानों पर लगा भी है.

घरवाड़ा व अन्य स्थानों के लिए खरीद किये गये ट्रांसफॉर्मर अभी नहीं लगा है. गांव के समीप का ट्रांसफॉर्मर चोर ले गये. इसकी खबर मिलने पर सांसद ने ट्रांसफॉर्मर खरीद कर दी, पर उक्त भाजपा नेता कतिपय कारणों से ट्रांसफॉर्मर को लगाने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीण श्री चौधरी ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर गांव में बिजली सुविधा नहीं पहुंची तो गांव के सभी उपभोक्ता सड़क जाम करेंगे. यह जाम तब तक जारी रहेगा, जब तक कि ट्रांसफॉर्मर लगा कर गांव में बिजली की आपूर्ति शुरू न कर दी जाती है. बताया कि सड़क जाम के बावजूद उनकी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे लोग चुनाव के दौरान कोई ठोस निर्णय लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें