31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 में 18 नये चेहरों को मतदाताओं ने दिया मौका

बैरगनिया : नगर पंचायत चुनाव में मात्र तीन निवर्तमान वार्ड पार्षद ही इस बार चुनाव जीत सके है. मतदाताओ ने इस बार 18 नये चेहरे को मौका दिया है. 21 वार्ड वाले नपं बैरगनिया में वार्ड 19 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह उपाध्यक्ष जमीरीलाल साह लगातार चौथी बार, वार्ड 4 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह […]

बैरगनिया : नगर पंचायत चुनाव में मात्र तीन निवर्तमान वार्ड पार्षद ही इस बार चुनाव जीत सके है. मतदाताओ ने इस बार 18 नये चेहरे को मौका दिया है. 21 वार्ड वाले नपं बैरगनिया में वार्ड 19 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह उपाध्यक्ष जमीरीलाल साह लगातार चौथी बार, वार्ड 4 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता विजय झा की पत्नी दुर्गा देवी तीसरी बार तथा वार्ड 6 के निवर्तमान वार्ड पार्षद सह जदयू नेता राम बाबू चौधरी की माता राज कुमारी दूसरी बार चुनाव जीती है.

पहली बार चुनाव जीतने वालों में वार्ड 1 से उर्मिला देवी,2 से यशोदा देवी, 3 से विगनी देवी,पांच से गणेश चौधरी, 7 से नीलम चौधरी, 8 से धर्मेंद्र कुमार, 9 से वीणा देवी,10 से वीणा जायसवाल,11 से प्रिंस कुमार,12 से मीरा देवी,13 से चन्द्र ज्योति देवी,14 से रेणु देवी,15 से सागर देवी,16 से कौशल्या देवी,17 से मुन्ना कुमार,18 से उमेश प्रसाद श्रीवास्तव,20 से मीना देवी व 21 से अंजली देवी का नाम शामिल है.हारने वाले निवर्तमान वार्ड पार्षदों में अध्यक्ष मो बशीर अंसारी,विनोद कुमार सिंह,विश्व नाथ प्रसाद गुप्ता,रीता देवी का नाम शामिल है.हालांकि नये आरक्षण रोस्टर लागू होने के कारण निवर्तमान वार्ड पार्षद शम्भू साह,

प्रमोद महतो समेत करीब आधा दर्जन निवर्तमान वार्ड पार्षद चुनावी मैदान से बाहर थे.कुछ वार्ड पार्षद अपने रिश्तेदार को ही चुनावी दंगल में उतारा था.जिसमे प्रमोद महतो अपने वार्ड से अपनी माता को चुनाव जीतने में कामयाब रहे.वही निवर्तमान वार्ड पार्षद दसई महतो स्वयं तो चुनाव नही लड़े परन्तु अपनी पत्नी को वार्ड एक से खड़ा किये थे परंतु वह हार गई. निवर्तमान वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष मो वसीर अंसारी की पत्नी इस्मेआरा खातून व पुत्री आशमा खातून भी चुनाव हार गई और निवर्तमान वार्ड पार्षद विश्व नाथ प्रसाद गुप्ता स्वयं तो हारे ही अपनी पत्नी गिरिजा देवी की सीट को भी नही बचा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें