बैरगनिया : नगर पंचायत चुनाव परिणाम में मतदाताओं ने जहां कई पुराने चेहरे को नकार दिया है तो कई नये चेहरों को ताज सौंपा है. हाल हीं में अपराधियों के हमले में जान गंवाने वाले पूर्व वार्ड पार्षद राजीव गौतम उर्फ राजा बाबू की मां वीणा जायसवाल चुनाव जीत गयी है.उन्होंने वार्ड 10 से पूर्व वार्ड पार्षद सह नपं पंचायत के उपमुख्य पार्षद गिरिजा देवी को 57 मतों से हराया. वहीं वार्ड 9 से वीणा देवी ने निवर्तमान मुख्य पार्षद मो बशीर अंसारी को 22 मतो से पराजित किया.
पहली बार चुनाव लड़े प्रिंस कुमार ने वार्ड 11 से पूर्व उप मुख्य पार्षद विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता को 39 मतों से हराकर जीत हासिल की. वार्ड 1 से भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद रामाशीष राय की पत्नी उर्मिला देवी ने निवर्तमान वार्ड पार्षद दशाई महतो की पत्नी सुशीला देवी को 137 मतों से हराकर जीत हासिल की. वार्ड 2 से निवर्तमान वार्ड पार्षद प्रमोद महतो की मां यशोदा देवी ने सन्नानी देवी को 102 मतों से हराया. वार्ड 3 से विगनी देवी ने जीत हासिल की है उन्होंने मिश्री लाल पासवान को 91 मतों से शिकस्त दी.
वार्ड 4 से दुर्गा देवी ने हैट्रिक लगाकर प्रकाश मंडल को 9 मतों से हराया. वार्ड 5 से गणेश चौधरी ने श्याम जायसवाल को 210 मतों से हराकर जीत हासिल की. वार्ड 6 से राज कुमारी देवी ने दूसरी बार चुनाव जीत गयीं है. उन्होंने अनिता देवी को 20 मतो से पराजित किया. वार्ड सात से बम शंकर चौधरी की पत्नी नीलम चौधरी ने सुनील कुमार यादव को मात्र 3 मतों से पराजित किया. वार्ड आठ से दलित नेता रामा पासवान के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने पहली बार चुनाव लड़कर रामबाबू चौधरी को 21 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. वार्ड 12 से सांसद प्रतिनिधि संजय प्रसाद की पत्नी मीरा देवी ने 382 मतों से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दामोदर गाड़िया की पत्नी सुनीता गाड़िया को हराकर जीत हासिल की. वार्ड 13 से भाजपा नेता दीपलाल बघेला की चाची चन्द्रज्योति देवी ने गीता देवी को 111 मतों से शिकस्त देकर जीत दर्ज कराई. वार्ड 14 से श्यामा नंद सिंह की पत्नी रेणु देवी ने निवर्तमान वार्ड पार्षद चुन्नी लाल सिंह की पत्नी रीता देवी को 39 मतों से हराकर जीत दर्ज की. वार्ड 15 से सागर देवी ने निवर्तमान मुख्य पार्षद मो बशीर अंसारी की पत्नी इसनेआरा खातून को 280 मतों से हराकर जीत हासिल की. वार्ड 16 से कौशल्या देवी ने निवर्तमान मुख्य पार्षद मो वसीर अंसारी की पुत्री फर्जीना खातून को 169 मतों से हराकर जीत हासिल की. वार्ड नम्बर 17 से मुन्ना कुमार ने मो रेयाज को 115 मतो से हरा कर जीत दर्ज की. वार्ड 18 से उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने हरेंद्र दास को 11 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. वार्ड 19 से नपं के निवर्तमान उपाध्यक्ष जमीरीलाल साह ने जगन्नाथ साह को 126 मतों से हराकर चौथी बार जीत दर्ज की है. वार्ड 20 से मीना देवी ने जमीरी साह को 47 मतों से हराकर जीत दर्ज की. वार्ड 21 से अंजली देवी ने कोमल रानी देवी को 27 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है. इस चुनाव में मतदाताओं ने परिवारवाद को नकार दिया है. निवर्तमान मुख्य पार्षद मो वसीर अंसारी अपने तो चुनाव हारे ही पत्नी व पुत्री भी चुनाव हार गई है. वहीं लगातार तीन बार से चुनाव जीतने वाले पूर्व उप मुख्य पार्षद विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी गिरिजा देवी को भी इस बार हार का मुंह देखना पड़ा है.