खुलेगा भाग्य का पिटारा. काउंटिंग के लिए एमपी हाइस्कूल में बनाये गये 15 टेबुल
Advertisement
तैयारियां पूरी, मतगणना आज
खुलेगा भाग्य का पिटारा. काउंटिंग के लिए एमपी हाइस्कूल में बनाये गये 15 टेबुल सीतामढ़ी : छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को जिले के तीन नगर निकायों का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन के समक्ष अब शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य को संपन्न कराने की चुनौती है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी […]
सीतामढ़ी : छिटपुट घटनाओं के बीच रविवार को जिले के तीन नगर निकायों का चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन के समक्ष अब शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना कार्य को संपन्न कराने की चुनौती है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
तीनों नगर निकायों क्रमश: नगर परिषद, सीतामढ़ी, नगर पंचायत, बैरगनिया व नगर पंचायत, बेलसंड का मतगणना जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित एमपी हाइस्कूल में होगी. मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी. इसके लिए कुल 15 टेबुल की व्यवस्था की गयी है, जिसमें नगर परिषद, सीतामढ़ी के लिए 7, नगर पंचायत, बैरगनिया के लिए 5 व नगर पंचायत, बेलसंड के लिए 3 टेबुल बनाया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के अनुसार निर्धारित टेबुल पर ही संबंधित वार्ड की मतगणना होगी. चाहे उस वार्ड में कितना ही कम मतदाता क्यों न हो. मतगणना के दौरान गणन अभिकर्ता, अभ्यर्थी, सुपरवाइजर तथा माइक्रोऑब्जर्वर आदि से संबंधित प्रपत्र पर हस्ताक्षर कराने के बाद संतुष्ट होने पर मतगणना प्रेक्षक से हस्ताक्षर कराने के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा
पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी होगी.
विधि-व्यवस्था संधारण को कड़े इंतजाम: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह आठ बजे से तीनों नगर निकायों के लिए मतगणना प्रारंभ होगी. मतों की गणना के समय अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता व मतगणना कर्मियों की भीड़ स्वाभाविक रूप से होगी. प्रत्याशियों के बीच आपसी प्रतिद्वंदिता तथा कटुता के कारण हार-जीत के समय आपस में टकराव की स्थिति की संभावनाओं के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए मतगणना केंद्र पर आवश्यक संख्या में सशस्त्र तथा लाठी बल के साथ दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कहां किनकी प्रतिनियुक्ति : मुख्य प्रवेश द्वार पर रुन्नीसैदपुर बीडीओ नीरज आनंद, डुमरा बीएओ विनय शंकर, इंस्पेक्टर गोरख राम व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक कामेश्वर राम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं, साइकिल स्टैंड प्रवेश द्वार के समीप जिला नियोजन पदाधिकारी नूर हसन, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अजय कुमार, डुमरा सीडीपीओ भावना कुमारी, इंस्पेक्टर मुनेश्वर प्रसाद सिंह व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक गोपाल कुमार यादव को, पूर्वी द्वार के समीप बथनाहा बीडीओ विनय कुमार सिंह, डुमरा सांख्यिकी पर्यवेक्षक रजनीश कुमार,
इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक वशिष्ट नारायण सिंह को, नगर परिषद मतगणना हॉल के समीप शिक्षा विभाग के योजना एवं लेखा कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद सिंह को, नगर पंचायत, बैरगनिया के मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार के समीप डीपीओ स्थापना इफ्तेखार अहमद व अवर निरीक्षक यातायात श्याम सुंदर पंडित को, नगर पंचायत, बेलसंड के मतगणना हॉल के प्रवेश द्वार के समीप डुमरा के मनरेगा पीओ आलोकनाथ झा व अवर
निरीक्षक यातायात प्रभुनाथ सिंह को, सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर ड्रॉप गेट के पास डुमरा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक यातायात अर्जुन प्रसाद को, डुमरा मोड़ से पश्चित ड्रॉप गेट के समीप नगर पंचायत, डुमरा के कार्यपाल पदाधिकारी अजय कुमार व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक यातायात जितेंद्र राय को प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, अलग-अलग दो गश्ती दल में एमडीएम के डीपीओ जयशंकर ठाकुर व प्रशिक्षु अवर निरीक्षक यातायात अजीनुल्ला खां व रीगा बीडीओ अशोक कुमार व परिवहन जमादार दिनेश पासवान की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मतगणना स्थल के पास पुलिस बलों की हुई तैनाती
कुछ जरूरी जानकारियां
किसी भी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता को बिना प्रवेश-पत्र प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
जिनके लिए जो प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया है उस गेट से उसी कोटि के व्यक्ति को प्रवेश करने दिया जाएगा.
अभ्यर्थी, निर्वाचन एवं गणन अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए एमपी हाइस्कूल के साइकिल स्टैंड के सामने स्थित प्रवेश द्वार, मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों के प्रवेश के लिए पूर्वी द्वार तथा पदाधिकारियों के प्रवेश के लिए मुख्य प्रवेश द्वार निर्धारित किया गया है.
मतगणना कर्मियों को भी पास निर्गत किया गया है. उनके पास पर टेबुल संख्या अंकित किया गया है.
मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले सभी अभ्यर्थी, अभिकर्ता व मतगणना कर्मियों की पूरी जांच की ली जाएगी तथा कसी भी प्रकार की अवांछित सामानों को जब्त कर लिया जाएगा.
मतगणना केंद्र के 100 मीटर की दूरी में किसी प्रकार की भीड़ या मजमा नहीं लगाने दिया जाएगा.
मतगणना हॉल में सामान्यतया किसी भी पुलिस कर्मी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
यदि किसी प्रत्याशी को सुरक्षा कर्मी या अंगरक्षक प्राप्त है तो उनके सुरक्षा कर्मी को या अंगरक्षक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
मतगणना के समय हार-जीत के बाद असमाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की संभावनाओं के मद्देनजर संबंधित थानाध्यक्षों को तत्परता के साथ गश्त लगाने तथा आसूचना प्राप्त होने पर विवेक का परिचय देते हुए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
तीनों नगर निकायों में संबंधित एसडीओ द्वारा धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है, इसलिए किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. आदेश का पालन नहीं करने वालों पर अविलंब कार्रवाई के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है.
मतगणना से पूर्व सुबह 6 बजे तक सभी प्रतिनियुक्ति स्थल पर पुलिस बलों को पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है.
सभी अभ्यर्थी, अभिकर्ता, गणन अभिकर्ता व अन्य लोगों की गाड़ियां डुमरा हवाई अड्डा मैदान से उत्तर एवं व्यवहार न्यायालय परिसर से पूरब एमपी हाइस्कूल परिसर स्थित पार्किंग स्थल पर पार्किंग की जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement