सीतामढ़ी/मेजरगंज : मेजरगंज थाने के डुमरी कला गांव में नेपाल के तांत्रिक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वहीं शव को डुमरी सरेह में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाने के फेनहारा निवासी तांत्रिक नरेश पासवान के रूप में की गयी है. बताया गया है कि वह झाड़-फूंक का काम करता था. माना जा रहा है कि झाड़-फूंक के विवाद में उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया है. पुलिस
Advertisement
मेजरगंज में तांत्रिक की गला रेत कर हत्या
सीतामढ़ी/मेजरगंज : मेजरगंज थाने के डुमरी कला गांव में नेपाल के तांत्रिक की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. वहीं शव को डुमरी सरेह में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाने के फेनहारा निवासी तांत्रिक नरेश पासवान के रूप में की गयी है. बताया गया […]
मेजरगंज में तांत्रिक
ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया है. वहीं थाने में मृतक के चाचा नागेंद्र पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि झाड़-फूंक के लिए कुछ लोग नरेश पासवान को बुला कर ले गये थे. बुधवार को उसकी हत्या की खबर मिली है. बताते चलें कि बुधवार की सुबह डुमरी सरेह में खून से सना शव देख कर सनसनी फैल गयी. वहीं लोगों की भीड़ उ मड़ पड़ी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. साथ ही जांच शुरू की.
थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष सिंह व ललन सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की. शव की पहचान नहीं हो सकी. तलाशी के क्रम में मृतक के जेब से एक हजार के दो नेपाली नोट, सौ-सौ के 22 भारतीय नोट, तीन ओरहुल का फूल व कुछ दवाएं मिली. पुलिस शव को लेकर थाने पहुंची. थाना परिसर में शव को देखने लोगों की भीड़ जुटने लगी. इसी बीच सीमावर्ती नेपाल के मलंगवा थाने के फेनहारा से बाजार करने आये कुछ लोगों ने उसकी शिनाख्त की. पुलिस द्वारा चौकीदार भेज कर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. सूचना के बाद मृतक के चाचा नागेंद्र पासवान परिजनों के साथ मेजरगंज थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव सौंप दिया.
झाड़-फूंक को लेकर हत्या की आशंका
पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंपा शव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement