सीतामढ़ी : जिले में सोमवार दोपहर बाद आंधी-पानी के साथ ओले गिरने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं लोगों को गरमी से राहत मिली है. बारिश के दौरान 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा. साथ हीं शहर व गांव की सड़कों पर जलजमाव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. जानकारी के अनुसार सुप्पी, डुमरा, बथनाह, बाजपट्टी व रीगा समेत कई प्रखंडों में तेज आंधी-पानी के साथ ओले गिरने की सूचना है. इससे परवल, लौकी व टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
बताते चले कि पिछले माह में भी कई बार आंधी-पानी के साथ ओले गिरने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा था. बावजूद किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा नहीं मिला. इसको लेकर सुप्पी प्रखंड के प्रगतिशील किसान मंच के जिला संयोजक रामशोभित सिंह, स्नातक बुद्धिजीवी संगठन के अध्यक्ष दीनानाथ पाठक, हेमंत मिश्र, रवींद्र सिंह, रघुवीर सिंह समेत अन्य ने जिला कृषि पदाधिकारी से फसल नुकसान की जांच करने के साथ किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. उधर शिवहर जिले में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई. ओले भी गिरे.