सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा में लुटेरों ने पिकअप वैन चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्यारों ने नुकीले हथियार के प्रहार से उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी. हत्यारों ने युवक को पहले अर्धनग्न कर पीटा और बाद में आंख फोड़ उसकी हत्या कर दी. शव को गांव स्थित आम के […]
सीतामढ़ी : थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा में लुटेरों ने पिकअप वैन चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. हत्यारों ने नुकीले हथियार के प्रहार से उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दी. हत्यारों ने युवक को पहले अर्धनग्न कर पीटा और बाद में आंख फोड़ उसकी हत्या कर दी. शव को गांव स्थित आम के बगीचे में फेंक दिया. पिकअप वैन लूट कर अपराधी फरार हो गये.
मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना के बरहरवा निवासी प्रदीप चौधरी के पुत्र रणधीर चौधरी (30) के रूप में की गयी है. शनिवार की सुबह युवक की हत्या की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही बाजपट्टी थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश की. उस वक्त तक शव की पहचान नहीं हुई थी. पुलिस ने शव को अज्ञात मान पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बाजपट्टी थानाध्यक्ष कंचन भाष्कर ने अन्य थाना पुलिस को सूचना देकर युवक की बाबत जानकारी मांगी. इसके बाद शव की पहचान रणधीर चौधरी के रूप में हुई. वहीं पुपरी थाना पुलिस ने रणधीर चौधरी से लूटी गयी पिकअप वैन चोरौत से बरामद की.
बताया गया है कि रणधीर चौधरी पुपरी निवासी राम स्वार्थ प्रसाद का पिकअप चलाता था. शुक्रवार को वह दो बजे दिन में पुपरी से वैन पर माल लोड कर बाजपट्टी के मधुरापुर के लिए चला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा. देर शाम पिकअप वैन मालिक ने पुपरी थाने में आवेदन देकर इसकी सूचना दी. वहीं शनिवार की सुबह बाजपट्टी थाना के बाचोपट्टी नरहा गांव स्थित आम के बगीचे में अर्धनग्न स्थिति में युवक का शव देख सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव देखने के पता चलता है कि पहले युवक को पीटा गया है. उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी है. वहीं हाथ-पांव भी टूटा नजर आ रहा है. पैंट को खोल उसके गले में फांसी का फंदा बनाया गया है. दोनों आंखें फूटी हुई हैं. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.