बैरगनिया : बैरगनिया थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां 115 बोतल नेपाली शराब व एक बाइक जब्त किया है, वहीं एक महिला समेत पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
115 बोतल शराब के साथ पांच गिरफ्तार
बैरगनिया : बैरगनिया थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर जहां 115 बोतल नेपाली शराब व एक बाइक जब्त किया है, वहीं एक महिला समेत पांच कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि नगर के हॉस्पिटल चौक पर चलाये गये वाहन […]
थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि नगर के हॉस्पिटल चौक पर चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बाइक सवार बैरगनिया थाना के डूमरवाना निवासी सुनील कुमार को बाइक नंबर बीआर 30 एल-8768 पर लदे 10 पीस नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि बाइक पर सवार डूमरवाना निवासी अनिल कुमार बाइक से कूदकर भागने में सफल रहा.
वहीं इसी स्थान पर झोला में 30 बोतल नेपाली सौंफी शराब लेकर आ रहे नगर के पटेल टोला निवासी धीरज पटेल को गिरफ्तार किया गया. जबकि गुप्त सूचना के आधार पर पचटकी यदु गांव में की गई छापेमारी में शंकर पासवान व उसकी पत्नी धरहरी देवी उर्फ सोना देवी को 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब व मड़पा ताहिर निवासी रामाशीष मांझी को 15 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार पांचों कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, दारोगा गुरुदेव प्रसाद सिंह, सहायक दारोगा महेंद्र कुमार व सैप के जवान शामिल थे.
बैरगनिया पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में की ताबड़तोड़ छापेमारी
पांचों कारोबािरयों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement