घटना एनएच 77 के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोआरी की
सीतामढ़ी : सीतामढी-सुरसंड एनएच 77 के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोआरी गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार बस की ठोकर से जहां स्कूटी चालक सहियारा थाना के धुमहा निवासी शत्रुध्न दास की मौत हो गयी, वहीं स्कूटी पर सवार राजेश कुमार जख्मी हो गया. जिसका सदर अस्पताल में इलाज जारी हैं.
घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में कामयाब रहा. बताया गया हैं की धुमहा निवासी शत्रुध्न दास अपने ग्रामीण राजेश के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की शाम रून्नीसैदपुर के टिकौली गांव में बरात में शामिल होने जा रहा था. इस दौरान कोआही के पास सामने से आ रहे यात्री बस ने स्कूटी में ठोकर मार दी. जिससे दोनों जख्मी हो गये. वहीं स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
घटना के बाद चालक बस लेकर भागने में कामयाब रहा. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात शत्रुध्न राम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजन को शव सौंप दिया है. वहीं घटना की बाबत सहियारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.