27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग की लापरवाही उजागर

सदर अस्पताल में महीनों से खराब पड़े हैं चार एंबुलेंस एंबुलेंस खराब, लेकिन चालकों को मिल रहा वेतन इमरजेंसी में लोग ले रहे निजी एंबुलेंस का सहारा दुरुस्त होंगी सेवाएं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम ने बताया कि व्यवस्था में बदलाव के साथ सुधार की पहल जारी है. शीघ्र ही एंबुलेंस सेवाएं दुरुस्त की […]

सदर अस्पताल में महीनों से खराब पड़े हैं चार एंबुलेंस

एंबुलेंस खराब, लेकिन चालकों को मिल रहा वेतन
इमरजेंसी में लोग ले रहे निजी एंबुलेंस का सहारा
दुरुस्त होंगी सेवाएं
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शकील अंजुम ने बताया कि व्यवस्था में बदलाव के साथ सुधार की पहल जारी है. शीघ्र ही एंबुलेंस सेवाएं दुरुस्त की जायेगी.
अस्पतालों के इर्द-गिर्द नो हॉर्न जोन के आदेश का पालन नहीं
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी सदर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत जिले के तमाम अस्पतालों के आस-पास के 100 मीटर की परिधि को हॉर्न फ्री जोन बनाने के प्रशासनिक आदेश का अब तक अनुपालन नहीं हो पाया है. डीएम के आदेश व सीएस के निर्देश के बावजूद निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा उक्त आदेश के पालन के प्रति कोई पहल नहीं की जा सकी है. लिहाजा जहां एक ओर इलाका ध्वनि प्रदूषण की गिरफ्त में है. वहीं अस्पतालों में इलाजरत रोगियों को भी इसका सामना करना पड़ रहा है.
क्या है मामला: सीतामढ़ी डीएम राजीव रौशन ने 27 दिसंबर 2016 को पत्रांक 1780 के तहत सीएस को पत्र भेज कर शहरी इलाकों में अवस्थित अस्पतालों के 100 मीटर की परिधि को नो हॉर्न जोन घोषित कराने का आदेश दिया था.
डीएम के आदेश के आलोक में सीएस ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक, सभी पीएचसी प्रभारी, डुमरा, बैरगनिया, बेलसंड नगर पंचायत व सीतामढ़ी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र भेज कर जहां अस्पतालों के इर्द-गिर्द के इलाके को नो हॉर्न जोन घोषित कराने का आदेश दिया था. वहीं सभी निकायों से अस्पताल के इर्द-गिर्द नो हॉर्न जोन से संबंधित बोर्ड लगाने का आदेश दिया था. सीएस ने कहा था कि वाहनों के तेज हॉर्न व लाउडस्पीकर की आवाज से रोगियों के सेहत पर प्रभाव पड़ता है. लिहाजा इस पर रोक के लिए यह कार्रवाई जरूरी है. इसके तहत सीएस ने अस्पतालों के 100 मीटर की परिधि में वाहनों के हॉर्न बजाने व लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था. लेकिन छह माह बाद भी इस दिशा में कोई पहल तक नहीं हो सकी है.
दोबारा भेजा जा रहा नोटिस
मामले को सीएस डॉ बिंदेश्वर शर्मा ने गंभीरता से लिया है. वहीं कहा है कि एक बार फिर नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों, पीएचसी प्रभारी व सदर अस्पताल उपाधीक्षक को पत्र भेज कर नो हॉर्न जोन संबंधी आदेश के पालन के लिए निर्देश भेजा जा रहा है. बावजूद इसके इस दिशा में पहल नहीं हुई तो अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.
डीएम ने 27 दिसंबर 2016 को दिया था आदेश
अस्पतालों के 100 मीटर की परिधि में हॉर्न बजाने पर रोक लगाने का दिया था आदेश
डीएम के आदेश के आलोक में सीएस ने सभी निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया था आदेश के अनुपालन का आदेश
छह माह बाद भी आदेश का पालन नहीं
सीएम ने फिर नोटिस भेजने की कहीं बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें