सीतामढ़ीः नगर के लक्ष्मी हाइस्कूल परीक्षा केंद्र पर बुधवार को केंद्राधीक्षक ने एक मुन्ना भाई को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया राकेश कुमार अपने भाई संतोष कुमार की जगह मैट्रिक की परीक्षा दे रहा था. नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. प्राचार्य ने बताया कि हाइस्कूल बरियारपुर के छात्र संतोष कुमार(रौल कोड 52006, रौल नंबर-400326) का भाई राकेश कुमार उसकी जगह परीक्षा दे रहा था. प्रवेश-पत्र की छानबीन के क्रम में उक्त खुलासा किया गया है.