28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंडल जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि

सीतामढ़ी : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम नगर के मेहसौल चौक पर कैंडल जला कर छत्तीसगढ़ के सुकमा के बरकापाल में नक्सली हमले में शहीद 26 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कार्यक्रम का नेतृत्व सीतामढ़ी विस युवा […]

सीतामढ़ी : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम नगर के मेहसौल चौक पर कैंडल जला कर छत्तीसगढ़ के सुकमा के बरकापाल में नक्सली हमले में शहीद 26 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. कार्यक्रम का नेतृत्व सीतामढ़ी विस युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक तरफ कश्मीर में पाक समर्थित आतंक के कारण दिन रात हमारे वीर जवानों को अपनी जान गंवा रहे हैं, तो दूसरी ओर आये दिन छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में जांबाज सिपाही शहीद हो रहे हैं.

मोदी सरकार की नजर में देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के जान की कोई कीमत नहीं है. लोस युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल है. मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ मोबिनुल हक, महासचिव वीरेंद्र कुशवाहा, अफजल राणा, वैदेही शरण यादव, मो तौकीर अनवर, महमूद आलम, कोनैन सागर, आकाश जैन, वीरेंद्र साह, पवन कुमार, अमजद राइन, ओसलैन खां समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें