सीतामढ़ी/मेजरगंज : मेजरगंज- बसबिट्टा पथ में मनुष्यमारा नदी के हरसकरी पुल के पास रविवार की रात बरातियों से भरी बस 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गयी. इसमें एक दर्जन लोग झुलस गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. लोग जैसे-तैसे बस से कूद जान बचाने में कामयाब हुए. स्थानीय लोगों […]
सीतामढ़ी/मेजरगंज : मेजरगंज- बसबिट्टा पथ में मनुष्यमारा नदी के हरसकरी पुल के पास रविवार की रात बरातियों से भरी बस 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गयी. इसमें एक दर्जन लोग झुलस गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. लोग जैसे-तैसे बस से कूद जान बचाने में कामयाब हुए.
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद , सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र सिंह व सीओ अमरनाथ चौधरी ने मेजरगंज पुलिस के साथ घायलों को इलाज के लिए मेजरगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया, जहां से बथनाहा थाने के खैरा गांव निवासी कमल राय के पुत्र रविश राय (17), शंभु राय के पुत्र राहुल कुमार (16), चुनचुन राय के पुत्र कुंदन कुमार (17), सुरेश राय के पुत्र बणी राय (22), नंद लाल राय के पुत्र विक्की कुमार (17), राम सागर राय के
बरातियों से भरी…
मुन्ना कुमार (20), सुदेश राय के पुत्र राम बालक कुमार (22), सतेंद्र ठाकुर के पुत्र अनिल कुमार (18) व नीतीश कुमार (20) को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शेष बरातियों का इलाज मेजरगंज रेफरल अस्पताल में किया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने नंद लाल राय के पुत्र विक्की कुमार को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. उधर, घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार बथनाहा थाने के खैरबी से रविवार की रात बरातियों को लेकर नंदजी बस नंबर बीआर जी 2265 मेजरगंज थाने के हनुमाननगर जा रही थी. बस की छत पर भी बराती बैठे थे. रास्ते में विश्वनाथपुर गांव के हरसकरी पुल के पास बस का संपर्क 11 हजार वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे यह हादसा हुआ. थानाध्यक्ष मो सैफ अहमद खान ने बताया है कि मामले की जांच जारी है.
घायलों का इलाज मेजरगंज रेफरल अस्पताल व सदर अस्पताल में जारी
गंभीर स्थिति में एक को किया गया एसकेएमसीएच रेफर
बथनाहा प्रखंड के खैरवी से मेजरगंज प्रखंड के हनुमाननगर गांव में जा रही थी बरात
घटना मेजरगंज- बसबिट्टा पथ के विश्वनाथपुर गांव स्थित हरसकरी पुल की
घटना के बाद बस छोड़ कर चालक हुआ फरार, पुलिस ने किया बस को जब्त
विवाहिता को रेडलाइट एरिया से कराया मुक्त