Advertisement
चुनावी सरगरमी ने पकड़ी रफ्तार
सीतामढ़ी : नगर निकाय चुनाव-2017 की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. आरक्षण रोस्टर बदलने के कारण इस बार के चुनाव में कुल 28 में से अधिकांश वार्डों में नये चेहरों की भरमार रहने की उम्मीद जतायी जा […]
सीतामढ़ी : नगर निकाय चुनाव-2017 की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के संभावित प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है.
आरक्षण रोस्टर बदलने के कारण इस बार के चुनाव में कुल 28 में से अधिकांश वार्डों में नये चेहरों की भरमार रहने की उम्मीद जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार के चुनाव में ऐसे नये चेहरों को चुनाव लड़ने का मौका मिलने जा रहा है, जो वर्षों से चुनाव लड़ने की इच्छा पाल रखे थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था.
आरक्षण रोस्टर के बदलाव ने ऐसे दर्जनों लोगों को मौका दे दिया है. इसके अलावा कई पुराने चेहरे भी चुनावी मैदान में नजर आयेंगे जो वर्तमान कार्यकाल से पूर्व में पार्षद रह चुके हैं.
खास बात यह कि दशकों बाद महिला पार्षद को सभापति की कुरसी पर बैठकर नगर का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. चुनावी मुद्दे की बात करें तो इस चुनाव में जलजमाव व शहर में फैली गंदगी प्रमुख मुद्दा रहने वाला है.
हालांकि, वर्तमान कार्यकाल में विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं को अमली जामा पहनाया गया है, जिनमें चकमहिला बस पड़ाव, निर्माणाधीन जलमीनार, जानकी द्वार, निर्माणाधीन आरसीसी नाला व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए डिवाइडर का निर्माण कार्य शामिल है, लेकिन अभी भी शहर जलजमाव व कचरा प्रबंधन समेत कई बड़ी समस्याओं से मुक्त नहीं हो पाया है.शहर के कई वार्ड के लोगों को आज भी साल के आठ महीने जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए जलजमाव चुनाव का प्रमुख मुद्दा रहने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement