31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आयेंगे सीएम

डुमराः संकल्प यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार शनिवार को बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. डुमरा प्रखंड में सीएम का पांच स्थानों पर स्वागत किया जायेगा. शिवहर से यहां आने के क्रम में पुनौरा मंदिर के समीप, मधुवन मसजिद के समीप, जननायक कपरूरी स्थल, शंकर चौक डुमरा, भासर बाजार चौक […]

डुमराः संकल्प यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार शनिवार को बाजपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. डुमरा प्रखंड में सीएम का पांच स्थानों पर स्वागत किया जायेगा. शिवहर से यहां आने के क्रम में पुनौरा मंदिर के समीप, मधुवन मसजिद के समीप, जननायक कपरूरी स्थल, शंकर चौक डुमरा, भासर बाजार चौक व पकड़ी चौक पर पार्टी कार्यकर्ता सीएम का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष राम जीवन प्रसाद ने दी है.

विधायक के घर करेंगे भोजन

बाजपट्टी में सभा को संबोधित करने के पूर्व सीएम श्री कुमार स्थानीय विधायक डॉ रंजू गीता के बसहा स्थित आवास पर भोजन करेंगे. भोजन का कार्यक्रम डेढ़ बजे तय है. विधायक डा गीता ने शुक्रवार को सभा स्थल का जायजा लिया और चल रही तैयारी पर संतोष व्यक्त किया. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया. बाद में विधायक के नेतृत्व में नेताओं ने वनगांव उत्तरी व मधुरापुर समेत अन्य पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से सभा में शामिल होने की अपील की.

पूर्व सांसद ने किया भ्रमण

बाजपट्टी. सीएम के कार्यक्रम को ले सांसद अजरुन राय, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, जिलाध्यक्ष रामजीवन साह, अनिल कुमार सिंह चुम्मन व संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने अलग-अलग टोली बना कर प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों से सीएम की बातों को सुनने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. इस दौरान विधायक डा रंजू गीता ने कार्यकर्ताओं को अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया.

प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण

पुपरी. सीएम नीतीश कुमार का पुपरी में कपरूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम है. इसको ले सांसद अजरुन राय ने शुक्रवार से क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. भ्रमण में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, अरविंद कुमार अमित, सूरज कुमार, हरेंद्र कुमार सैनी, राम मनोहर साह, श्यामबाबू राय, पूर्व मुखिया रामबाबू यादव व राजीव चौधरी समेत अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें