23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढी में इंटर छात्रा की हत्या, दुष्कर्म की आशंका

-घर से कुछ दूर बांसवाड़ी से बरामद हुआ शव सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में इंटर की एक छात्र की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुनौरा ओपी प्रभारी वरुण कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज […]

-घर से कुछ दूर बांसवाड़ी से बरामद हुआ शव

सीतामढ़ीः नगर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में इंटर की एक छात्र की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पुनौरा ओपी प्रभारी वरुण कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल से एक लावा कंपनी की मोबाइल की बैटरी, कान के टॉप्स बरामद किये गये हैं. पुलिस को दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका है. मृतका के पिता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बांस बाड़ी से बरामद हुआ शव. मृतका का शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सरेह में एक बांस वाड़ी से बरामद हुआ है. शव पर जगह-जगह खरोंच के निशान हैं. बगल में गेहूं का खेत छिन्न भिन्न था. संभवत: हत्यारे वहीं घटना को अंजाम देकर शव को वहां से घसीट कर बांस बाड़ी में ले गये हैं.

नगर इंस्पेक्टर उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद सही स्थिति का पता चलेगा, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.

घास काटने गई थी

बताया जाता है कि छात्र गुरुवार की शाम शौच तथा घास काटने के लिए सरेह की ओर निकली थी. देर रात तक उसके वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए सरेह की ओर गये थे. जहां अंजना का शव मिलते ही सनसनी फैल गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें