19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने मशाल जुलूस निकाल किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी : समान काम का समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. जुलूस आंबेडकर स्थल डुमरा से निकल कर शंकर चौक, नाहर चौक होते हुए कारगिल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. […]

सीतामढ़ी : समान काम का समान वेतन समेत विभिन्न मांगों को लेकर बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाला.

जुलूस आंबेडकर स्थल डुमरा से निकल कर शंकर चौक, नाहर चौक होते हुए कारगिल चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि अपने को सुशासन की सरकार कहने वाली बिहार सरकार सर्वोच्च न्यायालय के समान काम-समान वेतन संबंधी आदेश का अवहेलना कर रही है.
सरकार के शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीति के कारण आज गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रभावित हो रही है. जुलूस की अगुआई कर रहे जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि जिले के हजारों शिक्षक व शिक्षिका अपने मान-सम्मान और अधिकार के लिए कृत संकल्पित है. मशाल जुलूस में अरविंद कुमार, श्याम सुंदर, सौदागर बैठा, सुरेंद्र कुमार, शंभु सिंह, रामबाबू ठाकुर, राजीव रंजन, शम्स तरवेज, ललित कुमार, रंभा झा, कुमार प्रणव, अरुण कुमार, अंजन कुमार, मो फकरूल, रविरंजन, श्रवण कुमार, मदन झा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे.
नानपुर>>अपहरण का आरोपित गिरफ्तार
नानपुर थाना पुलिस ने बेला गांव में छापेमारी कर अपहरण के आरोपी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ गांव के ही एक व्यक्ति ने थाने में अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें