कार्रवाई. एसएसबी जवानों ने रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी
Advertisement
22 बाल श्रमिक मुक्त, 11 बिचौलिये भी दबोचे गये
कार्रवाई. एसएसबी जवानों ने रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी बाल श्रम के लिए बच्चों को ले जा रहे थे कश्मीर व लुधियाना मुक्त बच्चों में बेलसंड, सोनबरसा, बेला व शिवहर के बच्चे शामिल सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बाल श्रम के लिए कश्मीर व […]
बाल श्रम के लिए बच्चों को ले जा रहे थे कश्मीर व लुधियाना
मुक्त बच्चों में बेलसंड, सोनबरसा, बेला व शिवहर के बच्चे शामिल
सीतामढ़ी : एसएसबी 51 वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर बाल श्रम के लिए कश्मीर व लुधियाना समेत देश के विभिन्न प्रांतों में ले जाये जा रहे 22 बच्चों को स्थानीय रेलवे स्टेशन से मुक्त कराया.
बच्चों को बहला-फुसला कर अपने साथ ले जा रहे 11 बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मुक्त कराये गये सभी बच्चों को स्थानीय चाइल्ड लाइन कर्मी कमलेश कुमार व मुकेश कुमार के हवाले किया गया. गिरफ्तार बिचौलियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस को सौंप दिया गया.
रेल थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि बिचौलियों की पहचान जिले के बेलसंड थाना के पंचनौर गांव निवासी राजेश राम व अशोक राम, श्याम कुमार, सोनबरसा थाने के बंदरझूला गांव निवासी मो मर्तुजा व रुस्तम अंसारी, बाजपट्टी थाने के महमदपुर गांव निवासी दिनेश कुमार, बेला थाने के हुसैना निवासी राकेश दास, सोनबरसा थाने के लोहखर निवासी रजक कुमार, मेजरगंज थाने के रघुनाथपुर निवासी चुनचुन कुमार, शिवहर जिले के तरियानी थाने के रामपुर खाट गांव निवासी फूल मोहम्मद व नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा, संग्रामपुर निवासी शहादत के रूप में की गयी हैं. 19 बच्चों को बाल श्रम के लिए पंजाब के लुधियाना व तीन बच्चों को कश्मीर ले जाया जा रहा था.
बनायी गयी टीम
एसएसबी 51 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट लोकेश कुमार सिंह व शास्वत पांडेय ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय रेलवे स्टेशन से कामख्या-कटरा एक्सप्रेस ट्रेन से कुछ बिचौलियों द्वारा बच्चों को बाल श्रम के लिए दूसरे प्रदेशों में ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन कर 22 बच्चों को मुक्त कराने के साथ ही 11 बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी आम सूचना शाखा के सहायक उप निरीक्षक सिद्धार्थ दास के अलावा माओसंगताम व जमाल हैदर के नेतृत्व में की गयी.
लोकेश कुमार िसंह, िडप्टी कमांडेंट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement