डुमरा : होली पर्व को लेकर डुमरा थाना में शुक्रवार को सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांति व सद्भाव के साथ होली मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीएसपी ने जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बना कर काम करने की नसीहत दी.
होली में हुड़दंगियों की खैर नहीं
डुमरा : होली पर्व को लेकर डुमरा थाना में शुक्रवार को सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें शांति व सद्भाव के साथ होली मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में डीएसपी ने जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय बना कर काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पुलिस […]
उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा रखती है कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाने को अपना सहभागिता निभाये. वहीं, थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि जो भी लोग शराब पी रहे है, उनका नाम पियक्कड़ पंजी में दर्ज किया जायेगा. मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, सीओ संतोष कुमार, नप उपाध्यक्ष गजेंद्र राय, एसआइ राजेंद्र साह, अमान अशरफ, बिगाउ राम, विजय बहादुर सिंह, नंदकिशोर यादव, अवधेश सिंह, शैलेंद्र कुमार कब्बू, अनिल कुमार यादव, गौड़ी यादव, नवेंदु किशोर सिंह, महेश साह, शंभू पासवान, देवेंद्र पासवान, रामानंदन मंडल, मृत्युंजय कुमार, अजीज अंसारी व अजय पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement