सीतामढ़ी/बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के हेटौड़ा रातो माले चेक पोस्ट पर मुस्तैद नेपाल पुलिस के जवानों ने भारी मात्रा में चरस व गांजा के साथ तीन भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मेराज शाह, मिथिलेश सहनी एवं मनोज कुमार यादव पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का रहनेवाला है.
Advertisement
नेपाल बॉर्डर से 35 लाख की चरस जब्त, तीन गिरफ्तार
सीतामढ़ी/बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के हेटौड़ा रातो माले चेक पोस्ट पर मुस्तैद नेपाल पुलिस के जवानों ने भारी मात्रा में चरस व गांजा के साथ तीन भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मेराज शाह, मिथिलेश सहनी एवं मनोज कुमार यादव पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का रहनेवाला है. हेटौड़ा के पुलिस कप्तान वसंत कुमार […]
हेटौड़ा के पुलिस कप्तान वसंत कुमार लामा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अलग-अलग कार्रवाई में उक्त सफलता मिली है. जब्त मादक पदार्थ का अंतरराष्ट्रीय मूल्य 35 लाख आंकी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से उक्त चेक पोस्ट पर प्रहरी द्वारा सघन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में काठमांडू से रक्सौल जा रही बोलेरो(बीआर 29डी 7141) को रोक कर चेकिंग की गयी.
इसमें बोलेरो की छत से प्लास्टिक में लपेटे गये कुल 217 पैकेट चरस बरामद किया गया. चरस का कुल वजन 125 किलोग्राम है, जिसका अनुमानित मूल्य 31 लाख है. बोलेरो पर सवार चालक मेराज शाह के साथ मिथिलेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं उसी चेक पोस्ट पर ट्रक संख्या-बीआर 07जी 5340 की तलाशी ली गयी. जिसमें छह अलग-अलग पैकेट में रखा 62 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य चार लाख रुपये आंकी गयी है.
मालूम हो कि इन दिनों काठमांडू के रास्ते चरस व गांजा की तस्करी में तेजी आयी है. पूछताछ में गिरफ्तार ट्रक चालक ने बताया था कि धादिंग जिले में उसने गांजा को लोड किया था. जब्त गांजे व चरस को रक्सौल के रास्ते भारत के विभिन्न महानगरों में भेजा जाना था.
नेपाल पुलिस की कार्रवाई
मोतिहारी के रहनेवाले हैं तीनों तस्कर
भारत के महानगरों में पहुंचायी जानी थी खेप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement