28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल दिया है जान भी देंगे…, पहुंच गया जेल

सीतामढ़ी : शराब पीकर चाकू लगने की बात कह पुलिस को गुमराह करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सिनेमायी अंदाज में गाना गाते हुए युवक खुद नगर थाने पहुंचा. जहां से नगर थाना पुलिस उसे लेकर मुख्यालय डुमरा स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंची. उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रेथलाइजर मशीन से युवक की जांच […]

सीतामढ़ी : शराब पीकर चाकू लगने की बात कह पुलिस को गुमराह करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सिनेमायी अंदाज में गाना गाते हुए युवक खुद नगर थाने पहुंचा. जहां से नगर थाना पुलिस उसे लेकर मुख्यालय डुमरा स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंची. उत्पाद विभाग की टीम ने ब्रेथलाइजर मशीन से युवक की जांच की. जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. युवक की पहचान शहर के मिरचाईपट्टी निवासी राम सागर प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. हैरत की बात यह कि नशे में झूमते जेल जाने के दौरान भी उक्त युवक ‘दिल दिया है जान भी देंगे, ये वतन तेरे लिये’ गाता गया.

बताते चले की चंदन कुमार द्वारा मंगलवार को एसपी, डीएसपी व नगर थानाध्यक्ष को मोबाइल पर कॉल कर खुद को चाकू लगने की जानकारी दी जा रहीं थी. बार-बार के कॉल से पुलिस परेशान थी, वजह वह जगह की जानकारी नहीं दे पा रहा था. थक हार कर नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने युवक को थाने आने की बात कहीं. इसके बाद उक्त युवक नगर थाना पहुंचा. जहां शराब के नशे में धुत्त देख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें