19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौर में मधेसी मोरचा व पुलिस के बीच झड़प, छह घायल

सीतामढ़ी/बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर में रविवार को संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचे के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अन्य एमाले नेताओं का विरोध किया. विरोध-प्रदर्शन के दौरान मोरचे के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. झड़प में एक मीडियाकर्मी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस दौरान […]

सीतामढ़ी/बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर में रविवार को संयुक्त लोकतांत्रिक मधेसी मोरचे के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अन्य एमाले नेताओं का विरोध किया. विरोध-प्रदर्शन के दौरान मोरचे के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गयी.

झड़प में एक मीडियाकर्मी समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इस दौरान पुलिस को निशाना बना कर रोड़ेबाजी की गयी, तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े.
रौतहट के एसपी यज्ञ विनोद पोखरेल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री तथा गौर के एमाले सांसद माधव कुमार नेपाल व सांसद वंशीधर मिश्र, लालबाबू यादव बैरेक फिल्ड में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे.
नेकपा एमाले नेताओं को गौर में आने की खबर से आक्रोशित मधेसी मोरचे के कार्यकर्ता भारी संख्या में बीपी चौक पर उपस्थित होकर सड़क पर टायर जला कर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों
की जमा भीड़ को सड़क से
हटाने के लिए पुलिस जैसे ही बीपी चौक पर पहुंची उग्र प्रदर्शनकारी रोड़ेबाजी करने लगे. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े.
पूर्व पीएम माधव कुमार नेपाल समेत एमाले नेताओं का विरोध
रोड़ेबाजी में कुछ पुलिसकर्मी भी जख्मी
लाठीचार्ज के बीच पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
बीपी चौक पर टायर जला कर किया प्रदर्शन
मधेस विरोधी दलों
का होगा विरोध
मधेसी मोरचे के नेता अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एमाले नेताओं के कारण ही संविधान में संशोधन किये बिना स्थानीय निकाय का चुनाव कराया जा रहा है. जब तक संविधान में संशोधन करके मधेसी जनता व संवैधानिक अधिकारों से वंचितों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक मधेस में एमाले समेत मधेस विरोधी दलों के नेताओं को मधेस की धरती पर कदम रखने नहीं दिया जायेगा. प्रदर्शन करनेवालों में मोरचे के शेख जमशेद, धनंजय मिश्र, शंभु सुप्रीम, रेवंत झा, पूर्व सांसद बबन सिंह, अजय कुमार गुप्ता, राम निवास यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. हालांकि, पुलिस अभिरक्षा में किसी तरह रास्ता बदल कर पूर्व पीएम को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया.
गौर के बीपी चौक पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें