आक्रोश. कन्हौली थानेदार के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
Advertisement
कन्हौली बाजार बंद, सड़क जाम
आक्रोश. कन्हौली थानेदार के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया िफर डाका डालने की योजना बना रहे थे अपराधी सीतामढ़ी/सोनबरसा : व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में अब तक किसी अपराधी के नहीं पकड़े जाने, कन्हौली में पुन: डाका डालने की योजना व पुलिस की सुस्ती को […]
अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
िफर डाका डालने की योजना बना रहे थे अपराधी
सीतामढ़ी/सोनबरसा : व्यवसायी के घर हुई डकैती मामले में अब तक किसी अपराधी के नहीं पकड़े जाने, कन्हौली में पुन: डाका डालने की योजना व पुलिस की सुस्ती को लेकर शनिवार को कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
ग्रामीणों ने कन्हौली बाजार पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. वहीं थानाध्यक्ष के विरोध में जम कर नारेबाजी की. लोग कन्हौली थानाध्यक्ष के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे.
विरोध में कन्हौली बाजार बंद रहा. सूचना पर सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, मेजरगंज थानाध्यक्ष सैफ अहमद खां, सोनबरसा थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी, सहियारा थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. बाद में कन्हौली थानाध्यक्ष मनोज कुमार भी पहुंचे. थानाध्यक्ष को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा.
ग्रामीणों का कहना था कि अपराधी पुन: डाका डालने की योजना बना रहे हैं, लेकिन पुलिस गश्ती पूरी तरह फेल है. प्रदर्शन में जिप अध्यक्ष उमा देवी के पति सूर्यकांत प्रसाद के अलावा पूर्व मुखिया सह जदयू नेता लालबाबू मंडल, फकीरा मंडल, उपेंद्र अधिकारी, राकेश कुमार, पंकज कुमार, रामलखन प्रसाद समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
ग्रामीणों ने टायर जला कर जताया विरोध थानाध्यक्ष को हटाने की मांग पर अड़े
क्या है पूरा मामला: शुक्रवार की रात करीब दो बजे ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कथित रुप से पुन: डकैती की योजना बनाते एक अपराधी को पकड़ा. पकड़ा गया मो रहमत पिता मो बसीर अंसारी मुरहा डीह गांव का रहनेवाला है. ग्राम रक्षा दल में शामिल सुनील साह, अजय साह, रामनरेश साह, बिट्टू कुमार, रामबाबू महतो आदि ने बताया कि बाजार स्थित एटीएम के पास पांच-सात लोग बैठे थे. पूछताछ पर सभी भागने लगे, जिसमें रहमत को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. उसकी जमकर पिटाई भी की गयी. ग्रामीणों के अनुसार, पूछताछ में रहमत ने स्वीकार किया है कि विगत तीन फरवरी की रात किराना व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद के घर डकैती को उसने सहयोगियों के साथ मिल कर अंजाम दिया था.
रामजानकी मठ से मूर्ति की चोरी में संलिप्तता: पूछताछ में यह भी बताया कि नेपाल के भारसर स्थित राम जानकी मठ से करोड़ों की प्राचीन मूर्तियों की चोरी को भी उसके गिरोह ने अंजाम दिया है. बाद में पुलिस ने बंधक बने कथित अपराधी को मुक्त करा कर पूछताछ के लिए थाने ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement