गरीबों की सेवा ही था कर्पूरी ठाकुर का धर्म : रामनाथ
Advertisement
स्थानीय भाषा में बनना चाहिए कानून
गरीबों की सेवा ही था कर्पूरी ठाकुर का धर्म : रामनाथ परिहार : गरीब आजाद होंगे तभी देश पूरी तरह आजाद होगा. उक्त बातें स्थानीय हाई स्कूल के सभागार में सांसद रामनाथ ठाकुर ने कही. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा, परिहार की धरती पर आते ही भावुक हो […]
परिहार : गरीब आजाद होंगे तभी देश पूरी तरह आजाद होगा. उक्त बातें स्थानीय हाई स्कूल के सभागार में सांसद रामनाथ ठाकुर ने कही. जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहा, परिहार की धरती पर आते ही भावुक हो जाते है. कारण कि उनके पिता इसी विधान सभा क्षेत्र से अंतिम बार चुनाव जीते थे. कर्पूरी ठाकुर गरीबों की सेवा करना ही अपना धर्म समझते थे.
पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा, 70 साल बाद भी अंगरेजी में भारत का कानून बनता हैं, जबकि स्थानीय भाषा में बननी चाहिए. कर्पूरी जी कहते थे कि अंगरेजी में काम-धाम होगा तो देश फिर से गुलाम हो जायेगा. समाज में बदलाव आया हैं, बावजूद कर्पूरी जा का सपना पूरा नहीं हुआ है. यह कैसा न्याय हैं कि किसान ईख बेचे 2.80 रुपये और चीनी खरीद करें 42 रुपये किलो. दोहरी शिक्षा नीति का नतीजा है कि पदाधिकारी का बच्चा सरकारी स्कूल में शिक्षा नही पढ़ते है. श्री राय ने कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की. मौके पर पितांबर सिंह, राकेश सिंह, बबलू मंडल, अजीम आलम, युगल किशोर व पुर्व मुखिया कैलाश साह ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता हंशलाल व संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया.
शिक्षा में भी मिले आरक्षण
सीतामढ़ी. पूर्व मंत्री सह राज्य सभा सदस्य रामनाथ ठाकुर ने न्यायिक सेवा में विशेष आरक्षण की सुविधा देने पर सीएम नीतीश कुमार को बधाई देने के साथ हीं शिक्षा व श्रम विभाग में भी आरक्षण देने की मांग की. परिहार जाने के पूर्व स्थानीय आईबी में रविवार को पत्रकारों से बात-चीत में श्री ठाकुर ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रति हाल में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी टिप्पणी पर कहा कि पीएम पद की एक गरिमा होती है.
पीएम को ओछी बातों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपयी से सीख लेनी चाहिए. नोटबंदी के बाद कितना कालाधान आया, नहीं बताया जा रहा है. पूर्व सांसद नवल किशोर राय ने कहा, कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि को 17 फरवरी 2017 से 17 फरवरी 2018 तक सामाजिक परिवर्तन के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है मौके पर राजद नेता मनोज कुमार, सत्येंद्र नारायण राय, दसई मुखिया, सिकिंदर राय, रामवृक्ष ठाकुर व विक्रम चौधरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement