28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाक छान रही पुलिस, नहीं मिला सुराग

कन्हौली डाका कांड . दहशत में व्यवसायी का परिवार, चिह्नित जगहों पर छापेमारी सीतामढ़ी/सोनबरसा : कन्हौली बाजार स्थित प्रमुख किराना व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद के घर शुक्रवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस खाक छान रही है. डकैतों का न तो अब तक कोई सुराग मिल रहा है और न ही गिरोह का ही पता […]

कन्हौली डाका कांड . दहशत में व्यवसायी का परिवार, चिह्नित जगहों पर छापेमारी

सीतामढ़ी/सोनबरसा : कन्हौली बाजार स्थित प्रमुख किराना व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद के घर शुक्रवार की रात हुई डकैती मामले में पुलिस खाक छान रही है. डकैतों का न तो अब तक कोई सुराग मिल रहा है और न ही गिरोह का ही पता चल पा रहा है. घटना के अगले दिन सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र जांच के दौरान थानाध्यक्ष मनोज कुमार को छापेमारी का निर्देश दिया था. पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार रात छापेमारी का दावा किया है.
प्रारंभिक छानबीन में यह बात सामने आयी है कि नेपाली अपराधियों के गिरोह ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि डकैतों को दबोचने के लिए चिह्नित क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. उधर पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने व्यवसायी के घर डकैती की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. शनिवार की सुबह पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंच कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कन्हौली बाजार में व्यवसायी के घर डकैती की घटना पुलिस प्रशासन की विफलता का परिणाम है. पुलिस अगर सतर्क रहती तो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं होती.
एसएसबी की मुस्तैदी पर सवाल
एसएसबी की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा करते हुए डॉ राय ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की जवाबदेही सीमा की सुरक्षा के साथ आम लोगों की सुरक्षा भी होनी चाहिए. वह जल्द ही भारत सरकार के गृह सचिव से मिलेंगे. डॉ राय के साथ जिप अध्यक्ष उमा देवी के पति सूर्यकांत प्रसाद, पूर्व जिप उपाध्यक्ष ईश्वर नारायण साह, पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र प्रसाद यादव, लालबाबू मंडल, मुखिया तरुण कुमार महतो, फकीरा मंडल, उपेंद्र महतो समेत कई लोग मौजूद थे.
जिप अध्यक्ष ने एसपी को लिखा पत्र
जिला परिषद् अध्यक्षा उमा देवी ने एसपी को पत्र देकर कन्हौली बाजार के व्यवसायी वीरेंद्र प्रसाद के घर हुई डकैती कांड की त्वरित जांच करा कर अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. पत्र में कहा है कि उक्त घटना से क्षेत्र के लोगों में काफी भय व्याप्त है. पहले भी अपराधियों के द्वारा दहशत फैलाया गया है, जिससे लोग भयभीत हैं तथा असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. कन्हौली बाजार नेपाल सीमा के बगल में है तथा अपराधी इसका लाभ उठा कर नेपाल भाग जाते हैं. इस क्षेत्र में कड़ी चौकसी की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें