सीतामढ़ी : ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 17 फरवरी से 1008 कीर्तन कुंजों में होने वाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग लेने व यज्ञ की तैयारियों की डीएम राजीव रौशन ने सोमवार को समीक्षा की.
Advertisement
बाबा नारायण दास जी महाराज जन्मशती महायज्ञ की तैयारी को बैठक
सीतामढ़ी : ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 17 फरवरी से 1008 कीर्तन कुंजों में होने वाले श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाग लेने व यज्ञ की तैयारियों की डीएम राजीव रौशन ने सोमवार को समीक्षा की. डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय […]
डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय में आयोजित बैठक में पूरे आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही महायज्ञ के दौरान यज्ञ स्थल पर सुरक्षा, पेयजल, अग्निशमन, यातायात व विद्युत व्यवस्था की बहाली करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने अधिकारियों के बीच कार्यों के बंटवारे की बात कहीं. डीएम ने 5 फरवरी से पूर्व हर हाल में बगही धाम जाने वाली सड़क को दुरुस्त करने का आदेश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. डीएम ने आयोजन के दौरान सुरक्षा को लेकर चर्चा की. वहीं कहा कि यज्ञ के दौरान बगही धाम में सुरक्षा की माकूल व्यवस्था रहेगी. बैठक में सीएस, एसडीओ सदर,
एसडीपीओ सदर, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, डीसीएलआर सदर, अग्निश्मन पदाधिकारी के अलावा आयोजन समिति के प्रतिनिधि के रुप में उमेश चंद्र झा व सुशील कुमार मौजूद थे.
बताते चले की शहर से सटे बगही धाम में आगामी 17 फरवरी से दस दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस यज्ञ के पहले दिन सीएम नीतीश कुमार समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भाग लेगी. इस दौरान लाखों लोग यज्ञ में शामिल होंगे. यज्ञ को लेकर तैयारी जारी है. इसी बीच सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बैठक का आयोजन कर तैयारियों की समीक्षा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement