सीतामढ़ी : जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) की बैठक रविवार को नगर के गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष शफी अहमद उर्फ फूलबाबू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीताराम झा एवं प्रदेश प्रतिनिधि विमल झा ने पार्टी की अल्पसंख्यक विभाग की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आम अवाम के बेहतर कार्य हुए हैं. विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू ने कहा कि मोदी सरकार देश को बांटना चाहती है.
बैठक में अधिवक्ता सिकंदर हयात खान, सैयद मो मुर्शिद, अंजारूल हक तौहीद, नियाज अहमद, अनवारूल अंसारी, मो तनवीर अहमद, अरमान अली, मो मंसूर अली तूफानी, साबिक शाह, मो अब्दुल बारी, मो जावेद, मो जफीर आलम, निहाल अहमद, तनवीर आलम समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.