बथनाहा (सीतामढ़ी) : बथनाहा थाना के डुमरिया गांव निवासी रामबाबू ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र चंद्रमोहन हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद छोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने सोनबरसा-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को भगवानपुर चौक के पास टायर जला कर जाम कर दिया.
Advertisement
दो आरोपितों को छोड़ने पर लोगों का हंगामा
बथनाहा (सीतामढ़ी) : बथनाहा थाना के डुमरिया गांव निवासी रामबाबू ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र चंद्रमोहन हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लेने के बाद छोड़े जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने सोनबरसा-मुजफ्फरपुर एनएच-77 को भगवानपुर चौक के पास टायर जला कर […]
दो आरोपितों को
पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों को फिर से गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर जाम लगने के दो घंटे बाद सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, थानाध्यक्ष संतोष शर्मा, विशाल आनंद, छोटन कुमार, राकेश कुमार, औरंगजेब आलम व सब इंस्पेक्टर राकेश गोसाई पुलिस बल के साथ पहुंचे. इससे पूर्व जाम स्थल से जबरन निकलने का प्रयास कर रहे राहगीरों के साथ मारपीट भी की गयी. हिरासत से छोड़े गये ललन ठाकुर की दुकान को पलट कर आग के हवाले कर दिया गया.
इस दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक जाम लगा रहा. बाद में सदर डीएसपी के हत्याकांड में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. हालांकि, इस दौरान पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
चंद्रमोहन के पिता रामबाबू ठाकुर का आरोप था कि आरोपित सोनेलाल ठाकुर व विजय ठाकुर ने हत्या की बात स्वीकारी है. आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि घटना में ललन ठाकुर व संजय ठाकुर शामिल थे. विजय ठाकुर के अलावा ललन ठाकुर ने भी चंद्रमोहन पर चाकू से वार किया था. दोनों ने बेरहमी से शरीर के हिस्सों पर चाकू से 12 वार किये थे. आरोपितों ने बाद में शव को सहियारा थाना क्षेत्र के हरकेश गांव के सरेह में एक नासी में फेंक दिया था. इसके बाद भी ललन ठाकुर को पकड़ने के बाद पुलिस ने पैरवी व रिश्वत लेकर दोनों को छोड़ दिया.
चंद्रमोहन हत्याकांड
नाराज लोगों ने एनएच जाम कर किया घंटों रोका परिचालन
उग्र लोगों ने की पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
राहगीरों के साथ की मारपीट
— सदर डीएसपी के आश्वासन पर शांत हुआ मामला
प्राथमिकी में नहीं है दोनों का नाम
थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा कि चंद्रमोहन की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शक के आधार पर ललन व संजय को हिरासत में लिया गया था. दोनों का नाम प्राथमिकी में नहीं है. पूछताछ के बाद दोनों को पीआर बांड पर छोड़ा गया है. ग्रामीणों को पुलिस पर भरोसा करना चाहिए. इससे बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement