पुपरी : पुपरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चकासा गांव स्थित बुढ़नद नदी से जमीन में गड़े बोरे में बंद वृद्ध का शव बरामद किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हसनपुर बरहरवा निवासी मो मुसलिम के रूप में की गयी है.
Advertisement
गायब वृद्ध का बोरे में शव मिला
पुपरी : पुपरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के चकासा गांव स्थित बुढ़नद नदी से जमीन में गड़े बोरे में बंद वृद्ध का शव बरामद किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र […]
मो मुसलिम तीन जनवरी से लापता था. उसके पुत्र मो मुश्ताक ने मंगलवार को ही पुपरी थाने में पिता मो मुसलिम के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें टेंपो नंबर बीआर 30पी -8242 के चालक को आरोपित किया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की. इस दौरान पुलिस को बुढ़नद नदी के शव गाड़े जाने की गुप्त सूचना मिली. इसके आलोक में पुपरी इंस्पेक्टर नितेंद्र कुमार, सीओ लवकेश कुमार व थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल ने सशस्त्र बल के साथ चकासा गांव स्थित बुढ़नद नदी के पास पहुंच नदी के किनारे बोरे में रख कर गाड़े गये शव को बरामद किया. शव की पहचान कराया. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस अब टेंपो चालक का पता लगाने में लगी है.
बता दें कि मृतक के पुत्र मो मुश्ताक ने मंगलवार को ही पुपरी थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया था कि उसके पिता मो मुसलिम तीन जनवरी को साइकिल पर सवार होकर रसोई गैस सिलिंडर के लिए पूर्जा कटवाने पुपरी गये थे. घर लौटने के क्रम में बिरौली चौक पर उक्त टेंपो की ठोकर से मो मुसलिम जख्मी हो गये थे.
टेंपो चालक ने जख्मी को जान पहचान की बात कह इलाज के लिये उसे टेंपो पर बैठा कर ले गया. तब से उसका पिता लापता था. पिता की तलाश करते हुए बिरौली चौक पहुंचे मो मुश्ताक को साइकिल मिस्त्री मुजीबुल द्वारा इसकी जानकारी दी गयी. उसके पिता द्वारा लगायी गयी साइकिल सौंपी गयी. इसके बाद मो मुश्ताक ने थाने पहुंच कर पिता के अपहरण का मामला दर्ज कराया. इसके आलोक में पुपरी पुलिस ने लापता वृद्ध का शव बरामद किया है.
पुपरी थाना के बिरौली से तीन जनवरी से गायब था मो मुसलिम
वृद्ध के पुत्र ने मंगलवार को थाने में दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी
देर शाम पुलिस ने चकासा गांव स्थित बुढ़नद नदी से शव बरामद
शव की पहचान बरहरवा हसनपुर गांव के गायब मो मुसलिम के रूप में हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement