मेजरगंज : प्रशासन के नाक के नीचे व स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से प्रखंड में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम व जांच घर चलाया जा रहा है. सिर्फ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में 20 से अधिक नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन व चिकित्सक मौजूदगी में चलाया जा रहा है. माह में एक या दो बार रेफरल अस्पताल प्रभारी द्वारा इन अवैध नर्सिंग होम व जांच घरों का निरीक्षण भी किया जाता है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
Advertisement
मेजरगंज में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व जांच घर
मेजरगंज : प्रशासन के नाक के नीचे व स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से प्रखंड में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम व जांच घर चलाया जा रहा है. सिर्फ प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में 20 से अधिक नर्सिंग होम बिना रजिस्ट्रेशन व चिकित्सक मौजूदगी में चलाया जा रहा है. माह में एक या दो बार रेफरल अस्पताल […]
करीब-करीब सभी नर्सिंग होम में बड़ा-बड़ा ऑपरेशन किया जाता है. हालांकि, कभी-कभी ऑपरेशन के दौरान रोगी की मौत भी हो जाती है, परंतु इसकी भनक प्रशासन को नहीं लग पाता है. यदि कभी पता लग भी जाता है तो वादी के अभाव में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. गत वर्ष एसीएमओ द्वारा संजीवनी वेलफेयर नामक एक अस्पताल पर छापा मारा गया. उस दिन से वह अस्पताल बंद है, परंतु इसका कोई प्रभाव अन्य अवैध नर्सिंग होम के संचालकों पर नहीं पड़ रहा है.
वहीं, दर्जनों अवैध जांच घरों में बिना टेक्नीशियन व पैथोलॉजिस्ट के बड़ा से बड़ा जांच धड़ल्ले से किया जाता है. हालांकि कुछ पेशेवर चिकित्सकों द्वारा 50 फीसदी कमीशन लेकर जांच घर संचालकों द्वारा तैयार किये गये जांच रिपोर्ट पर आंख मूंद कर हस्ताक्षर कर दिया जाता है.
हालांकि इस अवैध व्यापार की पूरी जानकारी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ केके झा व स्वास्थ्य प्रबंधक हरिकिशोर सिंह को है, पर इससे संचालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ श्री झा ने बताया कि उनके द्वारा अक्सर सीएस को हालात से अवगत कराया जाता रहा है. आदेश-निर्देश मिलने पर उसका अक्षरस: पालन किया जायेगा.
सब कुछ जान कर अनजान बने हुए हैं चिकित्सा पदाधिकारी
गत वर्ष एसीएमओ की ओर से की गयी कार्रवाई का अन्य पर फर्क नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement