शराबबंदी के बाद तीन हजार 558 लीटर शराब व 14 वाहन जब्त
Advertisement
बैरगनिया में नौ माह में 115 नशेड़ी-कारोबारी गिरफ्तार
शराबबंदी के बाद तीन हजार 558 लीटर शराब व 14 वाहन जब्त बैरगनिया : शराब के लिये बदनाम बैरगनिया की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदलने लगी है. लगातार जारी पुलिसिया कार्रवाई के बाद बैरगनिया भी शराबबंदी की राह पर है. हालांकि कुछेक इलाकों में अब भी शराब का अवैध धंधा जारी है. हालांकि शराब व इसके […]
बैरगनिया : शराब के लिये बदनाम बैरगनिया की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदलने लगी है. लगातार जारी पुलिसिया कार्रवाई के बाद बैरगनिया भी शराबबंदी की राह पर है. हालांकि कुछेक इलाकों में अब भी शराब का अवैध धंधा जारी है. हालांकि शराब व इसके अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है. सूबे में शराबबंदी के बाद बैरगनिया थाना पुलिस ने नौ माह में थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर जहां तीन हजार 558 लीटर शराब जब्त किया है,
वहीं कुल 115 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें पियक्कड़ व कारोबारी दोनों शामिल है. बैरगनिया पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान 14 छोटे-बड़े वाहन भी जब्त करने में सफलता पायी है. संभवत: बैरगनिया थाने की यह उपलब्धि जिले में अव्वल है. पुलिस इस कार्रवाई के बाद पियक्कड़ों व अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया है
कि शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के अलावा भारत -नेपाल सीमा तथा पूर्वी चंपारण-शिवहर जिले की सीमा सीमा पर चौकसी बरतने का ही आलम है कि इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है. बताया कि शिवहर व पूर्वी चंपारण जिले से सटे फुलवरिया घाट,जमुआ,चकवा, सिंदुरिया व अशोगी आदि गांव में की गयी कार्रवाई में अप्रैल से 31 दिसंबर तक कुल 3 हजार 558 लीटर शराब जब्त किया गया. यह शराब सीमावर्ती नेपाल से लाये गये थे. इस दौरान कुल 14 वाहन भी जब्त किये गये. जिसमें एक ट्रक, एक बोलेरो, एक स्कार्पियो, एक मारुति, दो आॅटो, व आठ बाइक शामिल है. जब्त वाहनों का प्रयोग शराब ढोने के लिए किया जा रहा था. वहीं बताया कि मामले में 62 प्राथमिकियां दर्ज की गयी, जिसमें 115 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद भी इलाके में अवैध शराब का कारोबार थमा नहीं है. लोग नेपाल से चोरी छिपे शराब लाकर इलाके में बेच रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement