कार्रवाई. विभिन्न मामलों के 55 आरोपितों को भेजा जेल
Advertisement
आरपीएफ की कार्रवाई में एक साल में 894 गिरफ्तार
कार्रवाई. विभिन्न मामलों के 55 आरोपितों को भेजा जेल चार लोग अब भी आरपीएफ की गिरफ्त से बाहर लोगों से किया बतौर जुर्माना पौने तीन लाख रुपये की वसूली स्टेशन पर धूम्रपान करने से भी लोग कर रहे परहेज सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर साल 2016 में आरपीएफ की कार्रवायी में 894 लोग पकड़े […]
चार लोग अब भी आरपीएफ की गिरफ्त से बाहर
लोगों से किया बतौर जुर्माना पौने तीन लाख रुपये की वसूली
स्टेशन पर धूम्रपान करने से भी लोग कर रहे परहेज
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर साल 2016 में आरपीएफ की कार्रवायी में 894 लोग पकड़े गये. इसमें 835 लोगों को जुर्माना वसूली के बाद मुक्त कर दिया गया. जबकि 55 लोगों को रेल जेल समस्तीपुर भेजा गया. आरपीएफ ने 835 लोगों से बतौर जुर्माना दो लाख 75 हजार 487 रुपये की वसूली की. हालांकि विभिन्न मामलों के चार आरोपित अब भी आरपीएफ की पकड़ से फरार चल रहे है.
साल 2016 के जनवरी से दिसंबर तक आरपीएफ द्वारा की गयी कार्रवाई में यह सफलता मिली. वहीं आरपीएफ की सख्ती के चलते कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मचा रहा. हालत यह है कि अब स्टेशन पर लोग धूम्रपान व पान से भी परहेज कर रहे है.
आरपीएफ निरीक्षक एसएन राम के अनुसार पहली जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2016 तक सीतामढ़ी समेत अन्य स्टेशन के बीच बगैर टिकट यात्रा करने के आरोप में 449 यात्री पकड़े गए. जिनसे बतौर जुर्माना एक लाख 52 हजार 85 रुपये की वसूली की गयी. जबकि स्टेशन व स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 5,800 रुपये वसूले गये.
वहीं स्टेशन पर अनाधिकृत रुप से प्रवेश करने के मामले में 29 लोगो को पकड़ा गया, इनमें दस लोगों से 11,700 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा स्टेशन पर अश्लील हरकत के आरोप में सात लोग पकड़े गये, जिनसे 4,400 रुपये की वसूली की गयी. ट्रेन व प्लेटफार्म पर की गयी छापेमारी में 97 अवैध वेंडर भी आरपीएफ के हत्थे चढ़ गये. जिसमें 82 अवैध वेंडरों से 79 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. शेष 17 को जेल भेजा गया. अनबुक लगेज के मामले में 247 यात्रियों से 19 हजार 482 रुपये वसूले गये.
आरपीएफ की कार्रवाई के बावजूद चार आरोपित फरार चल रहे है. हालांकि आरपीएफ द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी है. फरार आरोपियों में एक टिकट बिचौलिया एक, दो गुमटी तोड़ने वाला व एक अन्य शामिल है.
तस्करी की सामग्री जब्त
आरपीएफ की कार्रवायी के दौरान स्टेशन से बड़ी मात्रा में तस्करी की सामग्री जब्त की गयी. 23 जुलाई को ट्रेन में 95 किलो इलायची व 30 किलो सुपारी जब्त करते हुए अमित कुमार पाल नमक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.
30 जुलाई को ट्रेन से लावारिस अवस्था में 40 किलो सुपारी जब्त किया गया. वहीं 10 अक्तूबर को ट्रेन से लावारिस अवस्था में 9 किलो सुपारी बरामद किया गया.
विदेशी सामग्री के साथ एक पकड़ाया
साल 2016 में आरपीएफ द्वारा की गयी कार्रवाई में 55 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इनमें ट्रेन की चेन पुलिंग में 10,15 अवैध वेंडर, स्टेशन पर अनाधिकृत प्रवेश के मामले में 19, ट्रेन के छत पर बैठ सफर करने के आरोप में एक, गुमटी तोड़ने के आरोप में चार, हड़ताल के दौरान सरकारी काम में दखल देने के आरोप में एक, एक्सप्रेस ट्रेन के महिला डिब्बे में बैठने के आरोप में चार व तस्करी की विदेशी सामग्री के साथ गिरफ्तार एक तस्कर शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement