सीओ ने किया स्थल निरीक्षण
सीतामढ़ी : शहर से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित एनएच-77 व 104 के बीच टंडसपुर में प्रस्तावित बस अड्डा के निर्माण कार्य का शुभारंभ जल्द शुरू होगा. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है.
डीएम के आदेश पर सोमवार को स्थानीय सीओ शिवशंकर राय के साथ स्थानीय प्रमुख ममता देवी, उप-प्रमुख विनोद बिहारी प्रसाद व बीस सूत्री अध्यक्ष राजगीर सिंह समेत अन्य ने स्थल का निरीक्षण किया. सीओ श्री राय ने बताया कि कुल 2 एकड़ 90 डिसमिल जमीन है, जिसमें से करीब 75 डिसमिल जमीन पर 25 परचाधारियों को बसाया जाएगा. कुछ जमीनें फोरलेन में चली गयी है. जल्द ही चहारदीवारी निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाना है. वहीं, मनरेगा योजना से मिट्टी भराई का काम किया जाएगा.
सीओ श्री राय ने बताया कि उम्मीद है कि दो माह में बस अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा. इससे पूर्व परिवहन प्राधिकार के आयुक्त सह सचिव द्वारा गत 23 नवंबर को स्थल का निरीक्षण किया था और उसी दिन पत्रांक 1341 के माध्यम से काम शुरू कराने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गयी थी. बताया कि जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम द्वारा गत दिन चहारदीवारी का निर्माण व मिट्टी भराई के साथ ही प्रस्तावित बस अड्डा के सामने हाई टेंशन विद्युत तार को भी हटाने का आदेश दिया गया है. इसके लिए विभाग से पत्राचार भी किया गया है. बताया कि बस अड्डा का प्रवेश व निकासी द्वारा एनएच-104 पर ही किया जाएगा. बाहर से आनेवाली बसें शहर न जाकर इसी बस अड्डा पर आयेगी और यहीं से बाहर के लिए खुलेगी, जिससे शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.
बस अड्डा से छोटी-छोटी वाहनों से लोग शहर तक का सफर कर पायेंगे, जिससे टेंपो व अन्य छोटे वाहनों के माध्यम से रोजगार पैदा होगा.
बता दें कि प्रस्तावित बस अड्डा के समीप का क्षेत्र विगत कुछ माह में काफी तेजी से विकास किया है.