परसौनी गांव में हुई घटना, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल हुआ था रेफर
Advertisement
पिटाई से जख्मी मजदूर की मौत
परसौनी गांव में हुई घटना, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल हुआ था रेफर मुख्य आरोपित प्रभु महतो समेत चार गिरफ्तार, दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में गंभीर रुप से जख्मी मजदूर की इलाज के लिए […]
मुख्य आरोपित प्रभु महतो समेत चार गिरफ्तार, दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी
सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में शनिवार की शाम दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में गंभीर रुप से जख्मी मजदूर की इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. मृतक नंदलाल महतो(50 वर्ष) को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पीएचसी से रेफर किया गया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के पश्चात परिजन को शव सौंप दिया. मृतक की पत्नी लड्डु देवी के बयान पर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें प्रभु महतो, शिवशंकर महतो, अर्जुन महतो, रंभु महतो, भैरव लाल महतो, छानी लाल महतो, धनपति देवी एवं पूजा कुमारी को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में प्रभु महतो, भैरव लाल महतो, अर्जुन महतो एवं शिवशंकर महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इससे पूर्व झड़प की उक्त घटना में दोनों पक्षों के मृतक नंदलाल महतो समेत शिवशंकर महतो, प्रभु महतो, विलास महतो, अर्जुन महतो, मुस्मात माया देवी, बैजनाथ महतो, रामपरी देवी एवं अनिता देवी जख्मी हुए थे. जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी में चल रहा है. दूसरे पक्ष के प्रभु महतो के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में उपेंद्र महतो, जितेंद्र कुमार, राजकुमार महतो, राजेश महतो, रामबाबू महतो, रामकृत महतो, नंदलाल महतो, बिंदू लाल महतो, राम बहादुर महतो, उमेश महतो एवं अशोक कुमार को आरोपित किया गया है.
क्या है पूरा मामला : मृतक नंदलाल महतो की पत्नी लड्डु देवी के अनुसार, पति काम से निकल रहे थे. इसी बीच प्रभु महतो ट्रैक्टर पर लदे किराना सामान को अनलोड करने को कह रहा था. दूसरे जगह काम पर जाने की बात कह कर वह निकल रहा था. इसी बीच आरोपितों ने उसे घेर लिया और रॉड व लाठी से मारपीट करने लगा. जिसमें पति समेत अन्य लोग गंभीर रुप से लहूलुहान हो गये. उधर प्रभु महतो का आरोप है कि लेन-देन को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
सदर अस्पताल में रोती बिलखती मृतक की पत्नी लड्डु देवी.
अब केकरा सहारे जिबई हो राम
‘अब केकरा सहारे जिबई हो राम’, ‘निर्दया हमर सुहाग उजाड़ देलक’. कल तक जिस नंदलाल महतो के घर में खुशियां तैर रही थी, आज चीख पुकार मची है. नंदलाल महतो की मौत से पूरा परिवार सदमे में है. पत्नी लड्डु देवी और तीन पुत्रियां चांदनी कुमारी, काजल कुमारी, कंचन कुमारी, दो पुत्र गोलू कुमार एवं सोनू समेत नाते-रिश्तेदारों के रूदन क्रंदन से माहौल गमगीन है. पास-पड़ोस के लोग ढाढ़स बंधा रहे हैं. ग्रामीण बताते हैं कि नंदलाल महतो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement