रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय भोरहा उर्दू के स्कूली बच्चों ने सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के भोरहा चौक के पास किया हंगामा
Advertisement
जाम की सड़क, बवाल गुस्सा. अनियमितता के खिलाफ छात्र आक्रोशित
रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय भोरहा उर्दू के स्कूली बच्चों ने सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 के भोरहा चौक के पास किया हंगामा स्कूल में शिक्षकों की गैर हाजिरी, मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी व प्रधान शिक्षिका के पुत्र के जबरन हस्तक्षेप से नाराज बच्चों का फूटा गुस्सा मौके पर पहुंचे एसडीओ सदर, रीगा थानाध्यक्ष व पुनौरा […]
स्कूल में शिक्षकों की गैर हाजिरी, मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी व प्रधान शिक्षिका के पुत्र के जबरन हस्तक्षेप से नाराज बच्चों का फूटा गुस्सा
मौके पर पहुंचे एसडीओ सदर, रीगा थानाध्यक्ष व पुनौरा ओपी प्रभारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया जाम समाप्त
सीतामढ़ी/रीगा : रीगा प्रखंड के मध्य विद्यालय भोरहा उर्दू में व्याप्त कुव्यवस्था, प्रधान शिक्षिका की मनमानी व स्कूल में प्रधान शिक्षिका के पुत्र के जबरन हस्तक्षेप से नाराज बच्चों ने रविवार को जहां स्कूल में उग्र प्रदर्शन किया, वहीं सीतामढ़ी-शिवहर एनएच 104 को भोरहा चौक के पास सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान नाराज छात्रों ने प्रधान शिक्षिका के खिलाफ नारेबाजी भी की.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ सदर संजय कृष्ण, रीगा थानाध्यक्ष संजीत कुमार व पुनौरा ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारी बच्चों से बात की. वहीं उनकी शिकायत सुनी. इस दौरान एसडीओ सदर ने प्रधान शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई व स्कूल की व्यवस्था में सुधार का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. अजमत अंसारी, आरिफ अंसारी, मोजमील अंसारी, मुमताज अंसारी, अनवारूल व शाहील आदि सैकड़ों प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था ठप है. शिक्षक ससमय स्कूल नहीं आते है. जबकि बच्चों को मध्याह्न भोजन योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है. मध्याह्न भोजन बनता भी है तो मेनू का पालन नहीं किया जाता है. वहीं बच्चों की फर्जी हाजिरी बना कर इस मद की राशि डकार ली जाती है. सवाल उठाने पर प्रधान शिक्षिका शांति कुमारी डांट-फटकार लगाकर भगा देती है. जबकि प्रधान शिक्षिका शांति कुमारी के पुत्र सोनू कुमार जबरन स्कूल में हस्तक्षेप करता है. यहीं वजह है कि रविवार को स्कूली बच्चों का गुस्सा फूट पड़ा और बच्चों ने सड़क जाम कर बवाल काटा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement