डुमरा : केंद्र सरकार के ढ़ाई वर्ष पूरे हो गये, लेकिन जिला में विकास के वादे खोखले साबित हुए. जिले में विकास का दर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. वर्ष 2009 से 14 तक केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू नहीं कराया गया तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने कही.
Advertisement
सीतामढ़ी स्टेशन पर नहीं बढ़ीं यात्री सुविधाएं
डुमरा : केंद्र सरकार के ढ़ाई वर्ष पूरे हो गये, लेकिन जिला में विकास के वादे खोखले साबित हुए. जिले में विकास का दर सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है. वर्ष 2009 से 14 तक केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र शुरू नहीं कराया गया तो जन आंदोलन शुरू किया जाएगा. उक्त […]
जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां के आवास पर प्रेस वार्ता में डॉ राय ने कहा, आजादी से वर्ष 2009 तक जिले के विकास पर जितनी राशि खर्च की गयी, उससे अधिक राशि उनके कार्यकाल में खर्च की गयी. सड़कों व पुलों का निर्माण कराया गया. हार के बाद कई योजनाओं को ठंढ़े बस्तें में छोड़ दिया गया. एनएच-104 के निर्माण की जो गति है उससे आने वाले पांच वर्षों में भी कार्य पूरा नहीं होगा. चोरौत से बोखड़ा होते हुए गुजरने वाली एनएच-57 की स्वीकृति वर्ष 2011 में ही मिली, पर अब तक निविदा की प्रक्रिया भी पूरी नहीं की जा सकी है. रेलवे के क्षेत्र में उन्होंने सीतामढ़ी स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दरजा दिलाया,
लेकिन उस अनुरूप यात्री सुविधाएं नहीं बढ़ी. जिले की जनता के साथ छल को बरदास्त नहीं किया जाएगा. श्री राय ने कहा कि जनवरी से विभिन्न प्रखंडों में दौरा व फरवरी में चार दिवसीय पद यात्रा निकाली जाएगी. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष के अलावा जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, आनंद बिहारी सिंह, नवल किशोर महतो, लालबाबू मंडल, वीरेंद्र कुमार रंजन व जितेंद्र बैठा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement