31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13,425 लीटर शराब जब्त, दंपती गिरफ्तार

धनुषी गांव में पुलिस की कार्रवाई बोलेरो में भी रखी मिली शराब, गाड़ी जब्त, बोतल पर लिखा था फॉर सेल चंडीगढ़ रून्नीसैदपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को धनुषी गांव में छापेमारी कर 13,425 लीटर अंगरेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने कारोबारी अनिल कुमार उर्फ पंकज एवं पत्नी किरण देवी को मौके […]

धनुषी गांव में पुलिस की कार्रवाई

बोलेरो में भी रखी मिली शराब, गाड़ी जब्त, बोतल पर लिखा था फॉर सेल चंडीगढ़
रून्नीसैदपुर : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को धनुषी गांव में छापेमारी कर 13,425 लीटर अंगरेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने कारोबारी अनिल कुमार उर्फ पंकज एवं पत्नी किरण देवी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में अनि रतन कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रभारी थानाध्यक्ष रतन कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कारोबारी अनिल कुमार उर्फ पंकज एक बोलेरो गाड़ी से कहीं से शराब लाकर अपने घर पर उतार कर रख रहा है. सूचना मिलते ही अनि विकास कुमार राय एवं मिथिलेश कुमार समेत पुलिस बल को रवाना किया गया.
पुलिस को देखते ही अनिल अपनी पत्नी के साथ भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस बल की मदद से पकड़ लिया गया. अनिल के दरवाजे पर लगे बोलेरो( बीआर 30बी 2917) की तलाशी ली गई. उक्त गाड़ी से पांच कार्टन अंगरेजी शराब रॉयल गोल्ड बरामद की. घर की तलाशी के क्रम में कमरे से रॉयल गोल्ड शराब का 10 कार्टन बरामद किया गया. 14 कार्टन में प्रति कार्टन 750 एमएल की 12 बोतल तथा एक कार्टून में 11 बोतल यानी कुल 179 बोतल शराब पायी गयी. सभी बोतलों पर फॉर सेल चंडीगढ़ अंकित पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें