सीतामढ़ी : नगर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के समीप से रविवार को लोगों ने पुलिस के सहयोग से एक मोबाइल चोर को मोबाइल के साथ धर दबोचा. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
लड़की को हथियार बना कर चोर को दबोचा
सीतामढ़ी : नगर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के समीप से रविवार को लोगों ने पुलिस के सहयोग से एक मोबाइल चोर को मोबाइल के साथ धर दबोचा. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो सगर का पुत्र मो अब्दुल्ला बताया है […]
पूछताछ में उसने अपना नाम मो सगर का पुत्र मो अब्दुल्ला बताया है जो खिलाफत बाग मेहसौल चौक का रहनेवाला है. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि मुरलिया चक निवासी व कपड़ा दुकानदार इरफान खान की मोबाइल 20 नंवबर 2016 को गुदरी रोड स्थित उसकी दुकान से चोरी हो गयी थी. इस संबंध में इरफान ने नगर थाने में आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही थी. जांच में पता चला कि चोरी गयी मोबाइल में मौजूद सीम का इस्तेमाल कर चोर धड्डल्ले से बातचीत कर रहा है.
पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए नायाब तरीका ढूंढा, जिसमें पीड़ित दुकानदार के साथ मिल कर उस मोबाइल नंबर पर एक लड़की से लगातार बात करवाया. इसी क्रम में मोबाइल चोर को लड़की ने मिलने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर के पास बुलाया.
उसने युवक की पहचान के लिए काला रंग का जिंस व टी-सर्ट पहन कर 11 बजे आने को कहा था. पुलिस ने पीड़ित के दोस्त सिद्धांत कुमार, प्रशांत कुमार एवं अमित कुमार के साथ मिल कर रिंग बांध से चोर को पकड़ लिया. उसके पास से चोरी गयी उक्त मोबाइल बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार अब्दुल्ला पेशे से इलेक्ट्रीशियन है.
खास बातें
नगर थाना पुलिस ने चोर को पकड़ने को ढूंढा नायाब तरीका
मोबाइल चोरी कर धड़ल्ले से बात कर रहा था अब्दुल्ला
गुदरी रोड स्थित कपड़ा दुकानदार का मोबाइल हुआ था चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement